Advertisment

Mahakumbh 2025 में होगा शिव तांडव स्तोत्रम, ये मशहूर अदाकारा देंगी LIVE परफॉर्मेंस

Mahakumbh 2025: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले की शुरुआत हो गई है, जिसमें एक मशहूर अदाकारा शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव परफॉर्मेंस देने वाली हैं. जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-13T152133.611

ये मशहूर अदाकारा देंगी महाकुंभ में LIVE परफॉर्मेंस

Advertisment

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज यानी 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले की शुरुआत हो गई है.इस अद्वितीय धार्मिक उत्सव को लेकर पूरा देश उत्साहित है. रिपोर्ट्स कि मानें तो इस बार के कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है. वहीं इसमें केवल आम लोग और साधु-संत ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स के शामिल होने की भी संभावना भी जताई जा रही है, जो महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगा सकते हैं. वहीं इस महाकुंभ में कई सिंगर्स भी अपने सुरो का समां बांधने वाले हैं. ओपनिंग डे पर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) अपनी परफॉर्मेंस से महाकुंभ का आगाज करेंगे.

ये सेलेब्स होंगे महाकुंभ में शामिल

शंकर महादेवन के अलावा कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ,  शान मुखर्जी, हरिहरन, मालिनी अवस्थी समेत कई सिंगर्स यहां अपने सुरों से समां बांधेंगे. सिगंर्स के अलावा कई बाॅलीवुड सेलेब्स भी इस बार महाकुंभ में शिरकत करेंगे. इसमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट से लेकर रणबीर कपूर आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह जैसे कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं, जो संगम में डूबकी लगाने के लिए आने वाले हैं.

शिव तांडव स्त्रोत का होगा लाइव परफॉर्मेंस

इसी बीच अब हाल ही में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि महाकुंभ में एक और एक्ट्रेस आ रही हैं जो लाइव परफॉर्मेंस करेंगी. एक्ट्रेस सैकड़ों लोगों के सामने शिव तांडव स्तोत्रम करेंगी. वो एक्ट्रेस भगवान शिव की परम भक्त हैं. उन्हें शिव तांडव स्तोत्रम कंठस्थ है और वो अक्सर सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ऐसे में इस बार वो महाकुंभ मेला 2025 में लाखों लोगों के सामने शिव तांडव स्त्रोत की लाइव परफॉर्मेंस करेंगी. अब भी आपने उस एक्ट्रेस को नहीं पहचाना तो बता दें कि वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अदा शर्मा हैं, जो महाकुभं में शिव तांडव स्त्रोत की लाइव परफॉर्मेंस देने वाली हैं. 

ये भी पढ़ें- इस फेमस क्रिकेटर के पिता ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म को कहा 'वाहियात', नाम सुनकर लगेगा झटका

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Mahakumbh Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News अदा शर्मा शिव तांडव महाकुंभ 2025 adah sharma maha kumbh mela 2025 adah sharma shiv tandav stotram maha kumbh shiv tandav stotram maha kumbh
Advertisment
Advertisment
Advertisment