इस फेमस क्रिकेटर के पिता ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म को कहा 'वाहियात'

Aamir Khan Film: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म को एक फेमस क्रिकेटर के पिता ने 'वाहियात' कह दिया था. चलिए जानते हैं कौन हैं वो और उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aamir khan film

Aamir Khan Film

Aamir Khan Film: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी एक्टिंग और फिल्मों से लोगों के दिलों पर एक अलग ही पहचान बनाई है. एक्टर की फिल्मों की कहानी लोगों के जेहन पर उतर जाती हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये फि्ल्म साल 2007 में आई 'तारे ज़मीन पर' का सिक्वल होगा, हालांकि दोनों की कहानी अलग होगी. एक्टर की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' सुपरहिट साबित हुई थी और फैंस ने इसे खूब पसंद किया था. लेकिन एक फेमस क्रिकेटर के पिता को ये फिल्म 'वाहियात' लगी है. चलिए जानते हैं कौन हैं  उनके बारे में.

Advertisment

कौन हैं ये क्रिकेटर?

yograj

हम बात कर रहे हैं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) की. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू पर अपने बच्चों की ख्वाहिशों को लेकर बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने बच्चों पर हाथ उठाया है. तो उन्होंने कहा नहीं, लेकिन फिर जब युवराज की  स्केट्स को फेंकने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि  'स्केट्स फेंकना हाथ उठाना तो नहीं होता है न. लेकिन बच्चों की ख्वाहिशों को मारना तो होता है न. कौन सा बच्चा. बच्चा वही बनेगा, जो बाप चाहेगा.' बता दें,  युवराज सिंह को स्केटिंग पसंद थी, लेकिन उनके पिता उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहे थे.

‘तारे जमीन पर’ को लेकर क्या बोले?

taree zameen par

अनफिल्टर्ड विद समदीश से बातचीत के दौरान जब योगराज सिंह (Yograh Singh) से पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म  ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par) देखी हैं तो उन्होंने कहा- 'देखी है, बहुत ही वाहियात फिल्म है. मैं ऐसी पिक्चरें देखता नहीं हूं.' बता दें, युवराज सिंह के पिता का ये इंटरव्यू इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने कई बड़े-बड़े खुलासे किए हैं साथ ही कई ऐसे बयान भी दिए है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं. 

ये भी पढ़ें-  इस हफ्ते OTT पर ये वेब सीरीज काटेंगी बवाल, सस्पेंस और थ्रिलर का मिलेगा फुल डोज

aamir khan film Yograj singh latest news in Hindi Yuvraj Singh Entertainment News in Hindi Aamir Khan Bollywood News in Hindi
      
Advertisment