/newsnation/media/media_files/2025/01/13/S2tWCYcbE3ZOikdemoc2.jpg)
OTT Release This Week
/newsnation/media/media_files/2025/01/13/yMLlCtyUWtDoZakddAGK.jpg)
द रोशन्स (The Roshans)
'द रोशन्स' ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के परिवार की डॉक्यूमेंट्री है. इसे आप 17 जनवरी 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/13/BrhWIT8PWzR2Ui3Wq8Qt.jpg)
चिड़िया उड़ (chidiya udd)
जैकी श्रॉफ की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' 15 जनवरी 2025 को स्ट्रीम होगी. इसे आम अमेजन एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. इसमें एक युवा महिला की कहानी को दिखाया गया है जिसके लिए मुंबई में रहना काफी चुनौतीपूर्ण होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/13/yqCFXq8bK03lBJzNkMFr.jpg)
गृह लक्ष्मी (Griha Laxmi)
कैंसर से जूझ रहीं हिना खान स्टारर 'गृह लक्ष्मी' सीरीज भी इस हफ्ते रिलीज की जाएगी. इसमें हिना बेतालगढ़ की लक्ष्मी के रोल में नजर आएंगी. इसे आप 16 जनवरी से इपिक ऑन पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/13/aB9KWTqphNfZ3czP3NOx.jpg)
आई वॉन्ट टू टॉक (I want to Talk)
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' इस हफ्ते रिलीज की जाएगी. इसमें एक्टर को गंभीर बीमारी से जूझता हुआ दिखाया गया है. सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी ये सीरीज 17 जनवरी 2025 प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/13/nA826BDyZc9UkGQ9EKVL.jpg)
पाताल लोक (Paatal Lok 2)
जयदीप अहलावत की 'पाताल लोक सीजन 2' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो इस हफ्ते खत्म हो जाएगा. ये सीरीज 17 जनवरी 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.