'मेरा पति गे है', शादी के 20 साल बाद पति को लेकर फराह खान ने क्यों कही थी ऐसी बात? तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं कपल

Farah Khan On husband Shirish Kunder: फराह ने एक इंटरव्यू में अपने ही पति के बारे में ऐसी बात कही थी, जिसने हर किसी को होश उड़ा दिए. उन्होंने बताया था कि उन्हें शादी के 6 महीने बाद तक ये लगा था कि उनका पति गे है. फिर उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता था.

Farah Khan On husband Shirish Kunder: फराह ने एक इंटरव्यू में अपने ही पति के बारे में ऐसी बात कही थी, जिसने हर किसी को होश उड़ा दिए. उन्होंने बताया था कि उन्हें शादी के 6 महीने बाद तक ये लगा था कि उनका पति गे है. फिर उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-24T150559.989

'फराह खान ने पति का बताया था गे

Farah Khan On husband Shirish Kunder: 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं फराह खान ने अपने पति शिरीष कुंदर के 52वां जन्मदिन पर एक बेहद ही प्यारा पोस्ट शेयर किया और उन्हें “लिमिटेड एडिशन” कहकर संबोधित किया. उस पोस्ट में फराह खान ने शिरीष को बधाई देते हुए, उनके साथ की कई तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में उनकी हंसी और खुशियों का जश्न मनाते हुए हर पल शामिल थे. उस पोस्ट को शेयर करते हुए फरान ने लिखा- 'आप मेरे जीवन के सबसे खास व्यक्ति हैं. आपके बिना मेरा जीवन अधूरा है.'

Advertisment

'फराह खान ने पति का बताया था गे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब फराह खान अपने पति को गे समझती थीं. जी, हां इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में किया था.उन्होंने इस दौरान अपने पति संग अपनी मुलाकात को याद किया था और बताया कि शिरीष कुंदर के साथ उनके रिश्ते की शुरुआत अच्छी नहीं थी. ऐसा नहीं था कि दोनों को पहली नजर का प्यार हुआ था. फराह खान ने यह भी बताया कि वह शिरीष कुंदर को गे समझती थीं.

शिरीष से नफरत थीं फराह

बता दें कि फराह ने साल 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी. दोनों की मुलाकात मैं हूं ना के सेट पर हुई थी जिसमें शिरीष एडिटर का काम कर रहे थे. ऐसे में फराह ने शिरीष कुंदर संग अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उनका रिश्ता पॉजिटिव नोट पर शुरू नहीं हुआ था. फराह पहले शिरीष से नफरत करती थीं, लेकिन फिर दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. वहीं अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ के बारे में बात करते-करते फराह ने अपने पति के बारे में एक बड़ा ही अजीब खुलासा किया. फराह ने बताया कि उन्हें शादी के 6 महीने बाद तक ये लगा था कि उनका पति गे है. 

पति को लेकर किया था शाॅकिंग खुलासा

फराह ने कहा, 'मुझे पहले 6 महीने तक लगता रहा कि मेरा पति गे है.' फिर जब अर्चना ने उनसे पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता था और ये सोच कैसे बदली? फिर फराह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि- पहले वो गुस्सा हो जाया करता था।. जब वो गुस्सा होता था तो मुझे चिढ़ होती थी क्योंकि वो आदमी सिर्फ चुप रहता था. चुप रहना और कोई बात ना करना. उसके इस बर्ताव से मुझे टार्चर फील होता था.इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने फराह खान से पूछा कि झगड़े के बाद सबसे पहले सॉरी कौन बोलता है? जवाब में डायरेक्टर ने कहा, ‘कोई भी सॉरी नहीं बोलता है. शिरीष ने 20 सालों में कभी मुझसे माफी नहीं मांगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह कभी भी गलत नहीं हो सकते हैं. अगर वह बात करते हैं और उस बीच मैं अपने फोन की तरफ देख भी लूं, तो वह बाहर चले जाते हैं.’

ये भी पढ़ें- Mukul Dev Death: भाई की मौत से सदमे में राहुल देव, भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कहां होगा अंतिम संस्कार?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें shirish kunder Farah Khan Husband Name shirish kunder was gay Farah husband gay
Advertisment