/newsnation/media/media_files/2025/05/24/oXWE6ArxyvcFkDrfjO2J.jpg)
Rahul Dev Post for Mukul Dev Death: बॉलीवुड और टीवी एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले जाने से बॉलिवुड इंडस्ट्री से लेकर उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है. इंडस्ट्री से जुड़े लोग एक्टर के मौत की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहे हैं. इस बीच एक्टर के बड़े भाई राहुल देव (Rahul Dev) ने भी सोशल मीडिया पर भावुक भरा पोस्ट शेयर किया है.
राहुल देव ने किया भावुक पोस्ट
मुकुल देव (Mukul Dev) के बड़े भाई और एक्टर राहुल देव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने मुकुल की फोटो शेयर कर लिखा- 'हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं. भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं.' राहुल देव ने अपने पोस्ट में भाई मुकुल के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी दी है. एक्टर ने बताया कि आज शाम 5 बजे एक्टर मुकुल देव का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'कृपया एसपीएम में अंतिम संस्कार के लिए हमारे साथ शामिल हों.'
एक्टर के परिवार में कौन?
राहुल देव ने मुकुल के बारे में बताया कि उनके साथ उनकी बेटी सिया थी. जो अब एक्टर की मौत के बाद अकेली पड़ गई है. मुकुल देव के करियर की बात करें, तो एक्टर ने साल 1996 में टेलीविजन सीरीयल ‘मुमकिन’ से एक्टिंग में शुरुआत की थी. उन्होंने इसके बाद कई टीवी शोज में काम किया, जिनमें 'कहीं दीया जले कहीं जिया', 'कहानी घर घर की' शामिल है. इसके बाद साल 2008 में एक्टर ने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.हालांकि एक्टर को लीड रोल में नहीं देखा गया. वहीं, उन्होंने सलमान खान, अजय देवगन जैसे कलाकारों संग ‘जय हो’ और ‘सन ऑफ सरदार’जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें- Mukul Dev Death: मौत के बाद पत्नी और बेटी को पीछे छोड़ गए मुकुल देव, जानें परिवार में और कौन?
ये भी पढ़ें- Mukul Dev Death: नहीं रहे ये दिग्गज एक्टर, 54 साल की उम्र में गई जान, इंडस्ट्री में शोक की लहर