Mukul Dev Death: मौत के बाद पत्नी और बेटी को पीछे छोड़ गए मुकुल देव, जानें परिवार में और कौन?

Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की मौत से उनका परिवार सदमे में है. मुकुल अपने पीछे एक छोटा सा परिवार छोड़ गए हैं. चलिए जानते हैं, उनके परिवार के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mukul Dev Death

Mukul Dev with Family

Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर के निधन की खबर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए चौंकाने वाली है. मुकुल देव काफी समय से बीमार थे और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. मुकुल ने फिल्मों के अलावा टीवी शो, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी खूब काम किया था. उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मुकुल देव अपने पीछे एक छोटा सा परिवार छोड़ गए हैं.

Advertisment

पत्नी और बेटी को छोड़ गए मुकुल देव

एक्टर मुकुल देव की पत्नि का नाम शिल्पा देव (Mukul Dev Wife) हैं. इनके बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. ना ही एक्टर ने पत्नी के साथ कोई तस्वीर अपने सोशळ मीडिया पर शेयर की है. वहीं, मुकुल देव की एक बेटी है, जिसका नाम सिया है. उनकी बेटी की उम्र करीब 22 साल है. वहीं, अब एक्टर की मौत के बाद उनकी पत्नी और बेटी अकेले हो गए है. मुकुल देव के पिता हरी देव कौशल एक्स पुलिस कमीश्नर थे, जिनकी साल 2019 में मौत हो गई थी, वहीं, उनकी मां अनूप कौशल एक प्रोफेसर थी, वो भी अब इस दुनिया में नहीं है. वहीं मुकुल देव के भाई राहुल देव (Rahul Dev) भी जाने-माने एक्टर है. दोनों भाईयों के बीच काफी गहरा रिश्ता था. 

मुकुल देव के बारे में जानें?

बता दें, मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 में दिल्ली में हुआ था. एक्टर पंजाबी परिवार से तालुक्क रखते थे. एक्टर के भड़े भाई राहुल देव भी इंडस्ट्री में जाने-माने एक्टर है. मुकुल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो मुमकिन से की थी. इसके बाद उन्होंने कई शोज में काम किया. बॉलीवुड में एक्टर ने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म दस्तक से की थी.  हालांकि उन्होंने हीरो के रोल में ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन उनकी एक्टिंग और रोल ने दर्शकों का दिल जीता.  एक्टर को आखिरी बार साल 2022 में फिल्म ‘अंत द एंड’ में दिव्या दत्ता के साथ देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Mukul Dev Death: नहीं रहे ये दिग्गज एक्टर, 54 साल की उम्र में गई जान, इंडस्ट्री में शोक की लहर

मुकुल देव का सुष्मिता सेन से क्या था कनेक्शन? कभी पायलट की नौकरी छोड़ एक्टर ने चुनी थी एक्टिंग की राह

 

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi rahul dev Mukul Dev Family Mukul Dev Passes Away Mukul Dev died Mukul Dev Mukul Dev Death
      
Advertisment