मुकुल देव का सुष्मिता सेन से क्या था कनेक्शन? कभी पायलट की नौकरी छोड़ एक्टर ने चुनी थी एक्टिंग की राह

Mukul Dev Death: हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि 'सन ऑफ सरदार', 'आर...राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे. 53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया है.

Mukul Dev Death: हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि 'सन ऑफ सरदार', 'आर...राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे. 53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-24T115629.906

मुकुल देव का सुष्मिता सेन से क्या था कनेक्शन?

Mukul Dev Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सुबह-सुबह एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है, जिसनें हर किसी को हैरान कर दिया है. खबर है कि सलमान खान, संजय दत्त और शाहिद कपूर के साथ फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे. खबरों की माने तो एक्टर बीते कुछ समय से बीमार थे. ऐसे में दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद शुक्रवार को रात में हार्ट अटैक की वजह से उनका 54 साल की उम्र में निधन हो गया. मुकुल देव के निधन की खबर से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 

Advertisment

इन शोज में कर चुके हैं काम

बता दें कि मुकुल देव मुकुल ने साल 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो 'एक से बढ़कर एक' में भी अभिनय किया था. मुकुल ने 'कहीं दीया जले कहीं जिया', 'कहानी घर घर की' समेत कई सीरियलों में काम किया. हिंदू के अलावा एक्टर ने पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु जैसी अलग-अलग भाषाओं की तमाम फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी काम किया है.

सुष्मिता सेन के साथ किया था डेब्यू

वहीं आपको बता दें कि फिल्मों में मुकुल ने उसी साल डेब्यु किया जब मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को लॉन्च किया गया. फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने 'दस्तक' फिल्म में एसीपी रोहित मल्होत्रा के किरदार से की थी. इस फिल्म में महेश भट्ट ने उन्हें एक्टिंग का मौका दिया था. वहीं करियर के शुरुआत में ही उनके किरदार और एक्टिंग को सराहना मिलने लगी थी. इसके बाद एक्टर 'यमला पगला दिवाना','सन ऑफ सरदार' और 'आर राजकुमार' जैसी कई फिल्मों में नजर आए और अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. 

पायलट रह चुके हैं मुकुल

वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकुल एक बेहतरीन अभिनेता के साथ ही ट्रेन्ड पायलट भी थे उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से ट्रेनिंग ली है और फिल्मों में आने से पहले पायलट थे. लेकिन फिर इस नौकरी को छोड़ उन्होंने एक्टिंग में अपना करियार बनाने का सोचा और इसमें सफल भी हुए. फिलहाल इस वक्त उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Mukul Dev Death: नहीं रहे ये दिग्गज एक्टर, 54 साल की उम्र में गई जान, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Mukul Dev Mukul Dev Death Mukul Dev died mukul dev movies mukul dev debut sushmita sen debut movie
      
Advertisment