'पापा बुलाते थे वेश्या', इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने पिता से सुने ऐसे-ऐसे ताने, अब किया चौंकाने वाला खुलासा

Actress Father Called Her Prostitute: हाल ही में टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है. चलिए आपको बताते हैं.

Actress Father Called Her Prostitute: हाल ही में टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
shiny doshi shocking revelation she said my father call me prostitute actress abused by papa ....

Actress Father Called Her Prostitute

Actress Father Called Her Prostitute: कई बार स्टार्स को अपना करियर बनाने के लिए न सिर्फ प्रोफेशनल लेवल पर बल्कि पर्सनल लेवल पर भी काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. कभी कभार तो परिवार वाले भी साथ छोड़ देते हैं. इसी बीच एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस ने अपने पिता को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है. उन्होंने बताया है कि उनके पिता उन्हें काफी बुरा भला कहते थे. चलिए हम आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है. 

Advertisment

इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है शाइनी दोशी की जिन्होंने 'पांड्या स्टोर' और 'जमाई राजा' जैसे शोज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वही उन्होंने हाल ही में अपने पापा के बुरे बर्ताव के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब वो 16 साल की थीं तो उनके पिता उन्हें प्रॉस्टिट्यूट कहकर बेइज्जत करते थे.

'मेरे पिता मुझे वेश्या कहते थे'

एक इंटरव्यू में बायत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे मेरे पिता वेश्या कहते थे. मेरी प्रिंट शूटिंग अहमदाबाद में काफी देर से चलती थी. कभी कभी 2 या 3 बजे रात को पैक-अप होता था. मम्मा हर शूट में मेरे साथ होती थी, तब मैं सिर्फ 16 साल की थी और जब हम घर आते थे, तो ऐसा नहीं था कि वो पूछे कि तुम ठीक हो? सुरक्षित हो? वो खराब शब्द बोलते थे. जैसे रात के 3 बजे तक बेटी को ले जा रही हो? धंधा करवा रही हो क्या? उनकी भाषा खराब थी.'

पिता से बता नहीं कर रही थीं एक्ट्रेस

आपको बता दें कि शाइनी दोशी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और एक्ट्रेस ने बताया कि उनके निधन से दो साल पहले तक वो अपने पिता से बातचीत नहीं कर रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अब इस बात का अफ़सोस है. वो कहती हैं, 'ये जिंदगी की कुछ गांठें हैं जिन्हें आप खोल नहीं सकते. मैंने इस जिंदगी से सबक सीखे, लेकिन आज भी कभी-कभी बहुत कमजोर महसूस करती हूं. क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई पिता जैसा नहीं है, जो मेरा सपोर्ट कर रहा है.'

ये भी पढ़ें: कॉल सेंटर में किया काम, बॉयफ्रेंड ने प्यार में तीन बार दिया धोखा, जानें अब कहां गायब है ये हसीना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें shiny doshi Father Called Her Prostitute shiny doshi Interview Actress shiny doshi
Advertisment