Republic Day से पहले रिलीज हुआ शिल्पी राज का नया धमाकेदार होली सॉन्ग, सुनते ही फैंस हुए इमोशनल

Shilpi Raj New Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘होली फौजी के’ रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

Shilpi Raj New Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘होली फौजी के’ रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shilpi Raj new Holi song release before Republic Day

Photograph: (GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri)

Shilpi Raj New Bhojpuri Holi Song: रिपब्लिक डे से पहले भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक खास तोहफा सामने आया है. मशहूर सिंगर शिल्पी राज का नया होली स्पेशल सॉन्ग 'होली फौजी के' रिलीज होते ही लोगों के दिलों को छू गया है. ये गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में होली के रंग, गांव का माहौल और फौजी परिवार की इमोशनल को बहुत ही सादगी से दिखाया गया है. शिल्पी राज की मीठी और भावुक आवाज ने गाने में जान दाल दी है. 

Advertisment

शिल्पी राज का नया सॉन्ग 

इस गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्टर विजय चौहान और एक्ट्रेस क्वीन शालिनी नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वीडियो में गांव की होली, रंग, गुलाल और फौजी की पत्नी के जज्बात को खूबसूरती से दिखाया गया है. गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं. वहीं कान्हा सिंह का म्यूजिक और अंकित सिंह की मिक्सिंग गाने को और भी खास बना देती है. डायरेक्टर विभांशु तिवारी और कोरियोग्राफर असलम जी ने गाने को अच्छा ढंग से पेश किया है.

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन 

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई लोगों ने लिखा कि ये गाना एक फौजी के दिल की कहानी बयां करता है. किसी ने कहा कि इसके बोल और म्यूजिक दोनों कमाल के हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने विजय चौहान की तारीफ करते हुए लिखा कि उनका इंडियन लुक और एक्टिंग शानदार है. कई फैंस ने गाने को इमोशनल बताया और पूरी टीम को सलाम किया. 

ये भी पढ़ें: 54 के उम्र में Abhijit Majumdar का निधन, 4 महीना से कोमा में थे 700 गाने बनाने वाले म्यूजिक कंपोजर

shilpi raj Bhojpuri song
Advertisment