54 के उम्र में Abhijit Majumdar का निधन, 4 महीना से कोमा में थे 700 गाने बनाने वाले म्यूजिक कंपोजर

Abhijit Majumdar Death: ओडिशा और ओडिया फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिजीत मजूमदार ने 54 साल की उम्र दुनिया को कह दिया.

Abhijit Majumdar Death: ओडिशा और ओडिया फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिजीत मजूमदार ने 54 साल की उम्र दुनिया को कह दिया.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Abhijit Majumdar Death Well known music composer of Odisha and Odia film industry passed away at age

Photograph: (News Nation)

Abhijit Majumdar Death: ओडिशा की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिजीत मजूमदार अब हमारे बीच नहीं रहे. 54 साल की उम्र में उन्होंने भुवनेश्वर में आखिरी सांस ली. अभिजीत पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. रविवार सुबह अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद अभिजीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अभिजीत के निधन की खबर सुनते ही ओडिया सिनेमा और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisment

4 महीने तक कोमा में रहे थे अभिजीत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिजीत मजूमदार को कार्डियक अरेस्ट आया था. इससे पहले भी वो करीब 4 महीने तक कोमा में रहे थे. सिंगर हाइपरटेंशन (Hypertension), हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) और लीवर से जुड़ी गंभीर समस्याएं थीं. हालत बिगड़ने पर उन्हें AIIMS भुवनेश्वर में ICU में भर्ती किया गया था और लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. दिसंबर के आखिर में उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ था और वो घर लौट आए थे, जिससे परिवार और फैंस को उम्मीद जगी थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और जनवरी की रात उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई.

फैंस म्यूजिक कंपोजर को दे रहे हैं श्रद्धांजलि 

अभिजीत मजूमदार उड़िया मसूस इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे. म्यूजिक कंपोजर ने अपने करियर में 700 से ज्यादा गानों को संगीत दिया और कई हिट फिल्मों में काम किया. अभिजीत का संगीत लोगों के दिलों को छू जाता था. अभिजीत के जाने से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. फैंस, कलाकार और नेता सोशल मीडिया पर अभिजीत मजूमदार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: अरुण गोविल ने एआर रहमान के कम्यूनल पर दिया रिएक्शन, बोले- ‘अगर भेदभाव होता तो शाहरुख-सलमान स्टार कैसे बनते?’

Abhijit Majumdar
Advertisment