अरुण गोविल ने एआर रहमान के कम्यूनल पर दिया रिएक्शन, बोले- ‘अगर भेदभाव होता तो शाहरुख-सलमान स्टार कैसे बनते?’

Arun Govil on AR Rahman Controversy: अरुण गोविल ने हाल ही में एआर रहमान के कम्युनल बयान पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा अगर फिल्म इंडस्ट्री में कम्यूनल भेदभाव होता तो सलमान, शाहरुख, आमिर कैसे स्टार बनते.

Arun Govil on AR Rahman Controversy: अरुण गोविल ने हाल ही में एआर रहमान के कम्युनल बयान पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा अगर फिल्म इंडस्ट्री में कम्यूनल भेदभाव होता तो सलमान, शाहरुख, आमिर कैसे स्टार बनते.

author-image
Uma Sharma
New Update
Arun Govil on AR Rahman Controversy

Arun Govil AR Rahman

Arun Govil on AR Rahman Controversy: ऑस्कर विजेता सिंगर ए.आर. रहमान के हालिया बयान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाओं को तेज कर दिया है. इसी बीच अब अभिनेता और राजनेता अरुण गोविल ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री विविधता और समावेशिता का जीता-जागता उदाहरण है, जहां सभी धर्मों और बैकग्राउंड के लोगों को समान अवसर मिलते हैं. अरुण गोविल ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव के कारण किसी को काम न मिलने का कोई उदाहरण नहीं रहा है. उन्होंने इसके समर्थन में दिलीप कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकारों का उदाहरण भी दिया.

Advertisment

ए.आर. रहमान के बयान पर अरुण गोविल की प्रतिक्रिया

अरुण गोविल ने हाल ही में हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) और सिने आर्टिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के एक कार्यक्रम के दौरान ए.आर. रहमान के बयान पर प्रतिक्रिया दी. इससे पहले ए.आर. रहमान ने कहा था कि पिछले आठ वर्षों में उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में  कम काम मिला, जिसके लिए उन्होंने सांप्रदायिकता को एक कारण बताया था.

'फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ'

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा, “हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि सांप्रदायिक भेदभाव की वजह से किसी को काम न मिला हो. फिल्म जगत में हर धर्म के लोग हमेशा से काम करते आए हैं और आज भी करते हैं. वास्तव में, फिल्म इंडस्ट्री ऐसा क्षेत्र है जहां सांप्रदायिक भेदभाव नहीं के बराबर है.”

तीनों खान का किया जिक्र

अरुण गोविल ने आगे कहा, “पहले दिलीप कुमार जैसे अभिनेता थे, जो अपने समय में फिल्म जगत के सबसे बड़े सितारों में से एक थे. आज शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार हैं. अगर फिल्म इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव होता, तो ये कलाकार इस मुकाम तक कभी नहीं पहुंच पाते.”

ये भी पढ़ें: उपासना सिंह ने कपिल शर्मा संग लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आने के लिए रखी ये शर्त

Arun Govil Ar Rahman
Advertisment