'शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी', अपने बारे में ऐसी खबर सुन हिल गईं थी एक्ट्रेस

Shilpa Shirodkar News: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को लेकर एक बार ऐसी अफवाह उड़ी थी, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया था. चलिए आपको इसे बारे में बताते हैं.

Shilpa Shirodkar News: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को लेकर एक बार ऐसी अफवाह उड़ी थी, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया था. चलिए आपको इसे बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shilpa Shirodkar was shot dead actress shocked to hear news about herself

Shilpa Shirodkar News

Shilpa Shirodkar News: हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को लेकर एक बार ऐसी अफवाह उड़ी थी, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया था. जी हां, एक्ट्रेस की फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग के दौरान खबर उड़ी थी कि उनकी मौत हो गई है. बता दें कि 1995 में  आई फिल्म में सुनील शीतय लीड में थे. वहीं उनके साथ शिल्पा शिरोडकर, सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा भी थे.

Advertisment

फिल्म की शूटिंग के दौरान, हर तरफ ये अफवाह फैल गई कि शिल्पा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इससे एक्ट्रेस के घर में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में मेकर्स ने उन्हें बताया कि ये फिल्म का प्रमोशन स्टंट था. ऐसे में अब हाल ही में शिल्पा ने खुद इस अफवाह पर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने इसके बारे में क्या कुछ कहा?

मौत की अफवाह पर बोली शिल्पा

आपको बता दें कि हाल ही में एक चैनल से इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शिल्पा ने इस अफवाह को याद किया. उन्होंने कहा, 'मैं कुल्लू में थी. मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिक कर रहे थे, क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे. मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी. वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि ये शिल्पा है या कोई और क्योंकि उन्हें खबर पता थी.'

'शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या'

बात करते हुए शिल्पा ने आगे कहा, 'जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे. मेरे माता-पिता चिंतित थे, क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.' हालांकि, बाद में फिल्म के मेकर्स ने उन्हें बताया कि ये एक प्रमोशन स्टंट था. 

शिल्पा ने बताया, 'जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा ठीक है.' हां, थोड़ा ज्यादा हो गया. उस समय कोई पीआर स्टंट या ऐसा कुछ नहीं था. कुछ पता ही नहीं था. मैं आखिरी थी, जिसे पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है. उस समय कोई भी इजाजत नहीं लेता था. फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं थी.' 

ये भी पढ़ें: मनारा चपोड़ा ने पिता के निधन के हफ्तों बाद इंस्टाग्राम पर की वापसी, पोस्ट शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shilpa Shirodkar Shot Dead News Shilpa Shirodkar Interview Shilpa Shirodkar Shilpa Shirodkar News
Advertisment