Mannara Chopra Post: प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा बीते कुछ हफ्तों से पर्सनल लाइफ के कठिन दौर से गुजर रही हैं. जैसा कि सभी जानते हैं 16 जून 2025 को उनके पिता रमन राय हांडा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया था. इस दुखद घटना के बाद मनारा कुछ समय के लिए सोशल मीडिया और पब्लिक से दूर रहीं. वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपनी वापसी की है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
'फिर से पोस्ट कर रही हूं'
आपको बता दें कि मनारा ने हाल ही में एक फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वो आइवरी कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन भी लिखा है. मनारा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब आप अपनी दुनिया खो चुके हों, तो बहादुर कैसे बनें? मेरे पिता ने मुझे दर्द में शालीनता और उद्देश्य में शक्ति के साथ आगे बढ़ना सिखाया है. मैं फिर से पोस्ट कर रही हूं, इसलिए नहीं कि मैं इस दुख से उबर चुकी हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि ये मेरा काम है. #BackOnTheGram'.
फैंस और सेलेब्स से मिला सपोर्ट
इस पोस्ट पर मनारा के फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार और हिम्मत दी है. एक यूज़र ने लिखा, 'आपको देखकर बहुत खुशी हुई,' वहीं दूसरे ने कहा, 'आप बहुत मजबूत हैं मन्नारा.' इसके साथ ही 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम बेबिका धुर्वे ने भी मनारा की पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'आप एक अमेजिंग सोल हैं... भगवान आपका भला करे... हिम्मत रखें.'
पिता के निधन के बाद शेयर किया था थैंक्यू नोट
वहीं कुछ दिन पहले मनारा ने एक नोट जारी करते हुए उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया था जिन्होंने इस कठिन समय में उनका और उनके परिवार का साथ दिया. उन्होंने लिखा था, 'इस मुश्किल समय में आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. अब मैं दिल से ग्रेटिट्यूड के साथ काम फिर से शुरू कर रही हूं.'
ये भी पढ़ें: इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में खुलेआम शख्स ने खाया चिकन, वीडियो देख बुरी तरह भड़के बादशाह