/newsnation/media/media_files/2025/12/21/bhabiji-ghar-par-hain-1-2025-12-21-10-31-55.jpg)
Bhabiji Ghar Par Hain
Saurabh Raj Jain Angry On Shilpa Shinde: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. जी हां, वो जल्द ही टीवी का लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर है 2.0’ में नजर आएंगी. शो में शिल्पा शिंदे की वापसी से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उनकी खुशी सातवें आसमान पर है.
हालांकि, शिल्पा शिंदे हाल ही में दिए एक इंटरव्यू को लेकर विवादों में घिर गई हैं. इंटरव्यू में उन्होंने शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं शुभांगी अत्रे की एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग पर सवाल उठाए थे. जिसे लेकर अब टीवी के मशहूर एक्टर सौरभ राज जैन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. तो चलिए हम आपको सबा कुछ डिटेल में बताते हैं.
शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे के लिए कही ये बात
दरअसल, एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे की एक्टिंग को लेकर कहा था, “वह अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन कॉमेडी करना आसान नहीं होता. किसी और को कॉपी करना बहुत मुश्किल और दबाव भरा काम है." शिल्पा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब इस मामले में टीवी के कृष्णा यानी सौरभ राज जैन भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शिल्पा शिंदे पर तंज कसते हुए नाराजगी जाहिर की.
सौरभ राज जैन ने लगाई क्लास
सौरभ राज जैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “एक रिप्लेस की गई एक्ट्रेस ने 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें खूब प्यार मिला. और जब किसी वजह से पुरानी एक्ट्रेस उसी किरदार में वापस आती हैं, तो मीडिया से कहती हैं कि रिप्लेस्ड एक्ट्रेस उतनी बड़ी स्टार नहीं थीं और उनमें कॉमिक टाइमिंग की कमी थी. नहीं मैम, कमी आपमें बुनियादी तहजीब की है. यह सीख मेरे लिए और समझदार लोगों के लिए है. विनम्रता हमेशा नजर आती है, बाकी सब अस्थायी है.”
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/21/bhabiji-ghar-par-hain-2025-12-21-10-27-03.jpg)
शुभांगी अत्रे ने शिल्पा को कही थी ये बात
शुभांगी अत्रे के प्रति शिल्पा शिंदे के इस रवैये को लेकर दर्शकों ने भी नाराजगी जताई. वहीं दूसरी ओर, शुभांगी अत्रे ने शो छोड़ते समय शिल्पा शिंदे के लिए बेहद सम्मानजनक शब्द कहे थे. शुभांगी ने कहा था, “शिल्पा ने शो बहुत जल्द छोड़ दिया था, तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने मुझे एक नवजात बच्चा सौंपा हो. मैंने इस बेबी को 10 साल तक पाला और अब संस्कार और मूल्य देकर वापस कर रही हूं. मैं शिल्पा और पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं देती हूं. वह एक अच्छी कलाकार हैं और मैं उन्हें सराहती हूं.” ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि शिल्पा शिंदे की वापसी को दर्शक किस तरह से स्वीकार करते हैं और यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है.
ये भी पढ़ें: Nora Fatehi का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर, जानें कैसी है एक्ट्रेस की हालत?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us