/newsnation/media/media_files/2025/12/21/nora-fatehi-road-accident-2025-12-21-09-35-08.jpg)
Nora Fatehi
Nora Fatehi Road Accident: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जी हां, शनिवार शाम मुंबई के अंधेरी इलाके में उनके साथ एक सड़क हादसा हो गया. यह दुर्घटना शाम करीब 4 बजे उस समय हुई, जब नोरा शिवडी में आयोजित सनबर्न फेस्टिवल में मशहूर डीजे डेविड गुएटा के साथ होने वाले कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने जा रही थीं. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
नोरा की कार को मारी टक्कर
सामने आई जानकारी के अनुसार, एक नशे में धुत कार चालक ने नोरा की कार को टक्कर मार दी. हादसे में नोरा को चोटें आईं, जिसके बाद उनकी टीम उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची. डॉक्टरों ने एहतियातन उनका सीटी स्कैन किया. शुरुआती जांच में इंटरनल ब्लीडिंग की आशंका जताई गई थी, हालांकि बाद में डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि नहीं की और बताया कि नोरा को मामूली चोटें आई हैं.
डॉक्टरों ने सिर में चोट लगने के कारण नोरा को आराम करने की सलाह दी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. अंबोली पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ नशे में वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. दुर्घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
कार एक्सीडेंट के बाद कैसी है नोरा फतेही की हालत?
वहीं अब नोरा फतेही ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने इंस्टास्टोरी पर वीडियो शेयर करके बताया कि उनकी तबीयत कैसी है. एक्ट्रेस ने लिखा- हैलो. मैं आप लोगों को बता देना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. हां, मेरा आज सीरियस कार एक्सीडेंट हुआ. शराब के नशे में एक शख्स ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी. इसका प्रभाव बहुत ज्यादा था. इस हादसे में मैं कार में बुरी तरह हिल गई. मेरा सिर दरवाजे पर जाकर लगा था.'
आगे नोरा ने कहा, 'मैं जिंदा हूं और ठीक हूं. मुझे सिर्फ थोड़ी बहुत चोट आई हैं. थोड़ी सूजन हो गई है. पर मैं ठीक हूं. मैं बहुत आभारी हूं. ये बहुत बुरा हो सकता था. मैं कहना चाहती हूं कि इसीलिए आपको शराब के नशे में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. वैसे भी मुझे शराब से नफरत है.
ये भी पढ़ें: कई सालों से नहीं की कोई फिल्म, फिर भी हर साल करोड़ों कमाते हैं Govinda, जानिए कितनी है एक्टर की नेट वर्थ?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us