/newsnation/media/media_files/2025/12/20/govinda-birthday-special-2025-12-20-18-43-12.jpg)
Govinda Birthday Special
Govinda Net Worth: बॉलीवुड के डांसिंग किंग गोविंदा ने हिंदी सिनेमा पर दशकों तक राज किया. जी हां, एक समय में गोविंदा का जलवा ऐसा था कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी उनके सामने फीके पड़ जाते थे. आज भी गोविंदा के नाम का मतलब है मस्ती, एनर्जी और सुपरहिट मनोरंजन जो उन्हें बॉलीवुड का आइकॉन बनाता है. वहीं, 21 दिसंबर रविवार को गोविंदा अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में इस खास मौके पर चलिए हम आपको बताते हैं कि इतने सालों से फिल्मों से दूर रहने के बाद भी वो कैसे करोड़ों के मालिक हैं? तो चलिए जानते हैं उनकी नेट वर्थ के बारे में...
फिल्मों से दूरी, लेकिन कमाई बरकरार
गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म ‘लव 86’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट और मसाला फिल्में दीं. उनकी आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ (2019) थी, जिसमें वोडबल रोल में नजर आए थे. इसके बाद वो साल 2021 में ‘डांस इंडिया डांस’ में जज के तौर पर दिखाई दिए. हाल के वर्षों में फिल्मों से दूर रहने के बावजूद गोविंदा ब्रैंड एंडोर्समेंट्स के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर आज भी सालाना करीब 12 करोड़ रुपये कमाते हैं, यानी औसतन 1 करोड़ रुपये प्रति महीना.
राजनीति से भी रहा नाता
वहीं साल 2004 में गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने थे. उसी साल चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी नेट वर्थ उस समय करीब 14 करोड़ रुपये थी. अब करीब 20 साल बाद उनकी कुल संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है.
कितनी है गोविंदा की नेट वर्थ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में गोविंदा की कुल संपत्ति 150 से 170 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है. इसमें फिल्मों, ब्रैंड एंडोर्समेंट्स, रियल एस्टेट और अन्य निवेश शामिल हैं.
मुंबई से कोलकाता तक फैली प्रॉपर्टी
आपको बता दें कि गोविंदा के पास मुंबई में ही तीन आलीशान घर हैं. इतना ही नहीं, जुहू में उनका फेमस बंगला ‘जय दर्शन’ भी है. इसके साथ ही मड आइलैंड में एक लग्जरी प्रॉपर्टी और उनके पास रुइया पार्क में एक बंगला है, जिसे उन्होंने लीज पर दिया हुआ है. इन प्रॉपर्टीज की कुल कीमत करीब 16 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा, उनके पास कोलकाता में एक बंगला, लखनऊ में करीब 90 हजार स्क्वायर फुट की कृषि भूमि और रायगढ़ में एक फार्महाउस भी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने विदेशों में भी प्रॉपर्टी में निवेश किया है और होटल बिजनेस से भी अच्छी कमाई होती है.
फीस और लग्जरी लाइफस्टाइल
एक फिल्म के लिए गोविंदा की फीस करीब 5 से 6 करोड़ रुपये बताई जाती है, जबकि एक ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए वो लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके पास Mitsubishi Lancer, Ford Endeavour, Mercedes C220D और Mercedes-Benz GLC जैसी महंगी कारें मौजूद हैं. कुल मिलाकर, सालों की मेहनत, हिट फिल्मों, ब्रैंड एंडोर्समेंट्स और रियल एस्टेट निवेश के दम पर गोविंदा आज भी बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में गिने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar’ ने ओटीटी डील में रचा इतिहास, बनी नेटफ्लिक्स पर बिकने वाली सबसे महंगी हिंदी फिल्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us