Dhurandhar’ ने ओटीटी डील में रचा इतिहास, बनी नेटफ्लिक्स पर बिकने वाली सबसे महंगी हिंदी फिल्म

Dhurandhar OTT Deal: 'धुरंधर' ने ओटीटी डील को लेकर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो 'धुरंधर' नेटफ्लिक्स पर बिकने वाली सबसे महंगी हिंदी फिल्म बन गई है.

Dhurandhar OTT Deal: 'धुरंधर' ने ओटीटी डील को लेकर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो 'धुरंधर' नेटफ्लिक्स पर बिकने वाली सबसे महंगी हिंदी फिल्म बन गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhurandhar OTT Deal

Dhurandhar OTT Deal

Dhurandhar OTT Deal: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने सबसे कम समय में 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह 800 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच फिल्म ने ओटीटी डील को लेकर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो 'धुरंधर' नेटफ्लिक्स पर बिकने वाली सबसे महंगी हिंदी फिल्म बन गई है.

Advertisment

इतने करोड़ में बिकी ‘धुरंधर’ की ओटीटी डील

बिजनेस टुडे ने मूवी क्रिटिक रवि चौधरी के सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने ‘धुरंधर’ के डिजिटल राइट्स 285 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इस डील के साथ रणवीर सिंह की फिल्म नेटफ्लिक्स पर बिकने वाली सबसे महंगी हिंदी फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं, ‘धुरंधर’ ने इस मामले में अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है.

‘पुष्पा 2’ से भी महंगी डील

अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, उसके ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ रुपये में खरीदे थे. वहीं ‘धुरंधर’ के लिए नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये ज्यादा चुकाए हैं. हालांकि, इस डील की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

रवि चौधरी ने एक्स पर लिखा, “यह साफ तौर पर ‘धुरंधर’ की अभूतपूर्व डिमांड, प्रमोशन और ग्लोबल अपील को दिखाता है, वो भी थिएटर रन पूरी तरह खत्म होने से पहले. नेटफ्लिक्स का बड़ा दांव = कॉन्फिडेंस आसमान छू रहा है.”

‘धुरंधर’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज?

‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आमतौर पर फिल्में थिएटर रिलीज के 6 से 8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती हैं. ऐसे में ‘धुरंधर’ के जनवरी 2026 के अंत तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की संभावना जताई जा रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 16 से 30 जनवरी 2026 के बीच ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कॉमेडी में अश्लील शब्दों को लेकर जावेद अख्त ने कसा तंज, तो तिलमिलाए जाकिर खान, कह डाली ये बात

Ranveer Singh dhurandhar
Advertisment