/newsnation/media/media_files/2025/12/20/zakir-khan-reaction-on-javed-akhtar-2025-12-20-17-20-49.jpg)
Zakir khan Reaction on Javed Akhtar
Zakir khan Reaction on Javed Akhtar: पिछले कुछ दिनों से स्टैंडअप कॉमेडी और कॉमेडियन्स के कंटेंट को लेकर देशभर में बहस तेज हो गई है. जी हां, कई कॉमेडियन्स के पुराने और नए विवादित क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से आलोचना और माफी दोनों का सामना करना पड़ा. वहीं इस लिस्ट में कॉमेडियन समय रैना का नाम भी शामिल रहा, जिनके यूट्यूब शो को कुछ लोगों ने ‘अश्लील’ करार दिया.
इस पूरे मामले पर जहां कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, वहीं मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी कॉमेडी में गाली-गलौज और अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर खुलकर अपनी राय रखी. ऐसे में जावेद अख्तर के इस बयान के बाद अब स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है.
जावेद अख्तर का बयान
एक इवेंट के दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि कॉमेडी में अपशब्दों का इस्तेमाल उस मिर्च की तरह है, जिसे तब डाला जाता है जब बातचीत या कंटेंट में दम नहीं होता. उन्होंने कहा, “अगर बातचीत नीरस हो जाती है, तो लोग उसमें गाली-गलौज मिलाकर उसे असरदार बनाने की कोशिश करते हैं. यह मिर्च की तरह है. दुनिया में जहां-जहां गरीबी है- चाहे ओडिशा हो, बिहार हो या मैक्सिको, वहां लोग बहुत तीखा खाते हैं, क्योंकि खाना बेस्वाद होता है.” उन्होंने आगे कहा कि गाली-गलौज भी भाषा की एक तरह की ‘मिर्च’ है. उन्होंने कहा, “अगर आपकी भाषा मजबूत है और आप हाजिरजवाब हैं, तो आपको इस मिर्च की जरूरत नहीं पड़ती.”
जाकिर खान की प्रतिक्रिया
जावेद अख्तर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जाकिर खान ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के एक इवेंट में कहा, “मैं जावेद अख्तर की बहुत इज्जत करता हूं और उनका काम मुझे बेहद पसंद है. एक कलाकार के तौर पर हम अक्सर उन लोगों की सराहना करते हैं जो समय के साथ खुद को विकसित करते हैं, खूब पढ़ते हैं और भाषा और संस्कृति की गहरी समझ रखते हैं.”
जाकिर ने आगे कहा कि कॉमिक आर्टिस्ट्स को लेकर जावेद अख्तर की टिप्पणी काफी हद तक सही है, लेकिन इसे किसी पर जबरदस्ती लागू नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, “अगर किसी की भाषा में गाली-गलौज है, तो आप उसे पूरी तरह रोक नहीं सकते. जैसे-जैसे कलाकार आगे बढ़ते हैं, वे सीखते हैं और कई चीज़ों से बचना भी शुरू करते हैं. लेकिन आप किसी पर उंगली नहीं उठा सकते.”
ये भी पढ़ें: बैन के बावजूद पाकिस्तान में गर्दा उड़ा रही Dhurandhar, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us