मीडिया पर भड़कीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- ‘शुभागी अत्रे वाले बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’

Shilpa Shinde Angry At Media: शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए मीडिया पब्लिकेशन्स और कुछ पत्रकारों पर तीखा हमला बोला है.

Shilpa Shinde Angry At Media: शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए मीडिया पब्लिकेशन्स और कुछ पत्रकारों पर तीखा हमला बोला है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shilpa Shinde Angry At Media

Shilpa Shinde Angry At Media

Shilpa Shinde Angry At Media: ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हाल ही में सह-कलाकार शुभांगी अत्रे को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. शुभांगी के काम की तारीफ करने के बावजूद शिल्पा ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से एडिट कर पेश किया गया, जिससे विवाद पैदा किया गया. शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए मीडिया पब्लिकेशन्स और कुछ पत्रकारों पर तीखा हमला बोला. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

‘आपको शर्म आनी चाहिए’

शिल्पा शिंदे ने वीडियो में कहा कि उनके शब्दों को गलत संदर्भ में दिखाया गया है और जानबूझकर नेगेटिव तरीके से पेश किया गया. शिल्पा ने वीडियो में कहा, “ये वीडियो उन जर्नलिस्ट के लिए है जिनकी रोजी-रोटी जर्नलिज्म है. उसी से आप अपने बच्चों को पालते हैं. आप इस तरह किसी के साथ गलत करके अपना परिवार चलाते हो, आपको शर्म आनी चाहिए. आप एक स्टेटमेंट को गलत तरीके से पूछते हो, एडिट करके गलत दिखाते हो. मैंने कहीं भी कुछ नेगेटिव नहीं बोला है. सच कड़वा होता है.”

शुभांगी अत्रे की खुलकर की तारीफ

शिल्पा ने साफ किया कि उन्होंने हमेशा शुभांगी अत्रे की तारीफ ही की है. उन्होंने कहा, “मैं जानती हूं कि कॉमेडी आसान काम नहीं है. मैंने पहले भी कहा है और आज भी कहती हूं कि शुभांगी अत्रे बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. अगर वो कुछ और करतीं तो शायद मैं उसकी कल्पना भी नहीं कर सकती थी. इसके बावजूद उन्होंने जो किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है.”

उन्होंने आगे कहा कि किसी शो को 9 साल तक चलाना आसान नहीं होता. एक्ट्रेस ने कहा, “बाकी सभी कलाकार बदल गए, लेकिन शुभांगी ने पूरे 9 साल शो किया. ये बहुत बड़ी बात है. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं, लेकिन मीडिया ने ये बात नहीं दिखाई.”

तुलना वाले बयान पर दी सफाई

शिल्पा शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. शिल्पा ने कहा, “मैंने तुलना अपने आप से की थी, किसी और से नहीं. बस यही मेरा स्टेटमेंट था. आप सच नहीं दिखाकर यह कह रहे हो कि मैंने कुछ और बोला है.आप लोगों को शर्म आनी चाहिए.” वहीं उन्होंने लास्ट में कहा कि मीडिया ने उनके नाम का इस्तेमाल कर विवाद खड़ा किया और अन्य कलाकारों को भड़काया. एक्ट्रेस बोलीं, “मैं चाहती हूं कि आप मुझसे माफी मांगें. मेरे नाम से फेमस होने की कोशिश मत कीजिए.”

ये भी पढ़ें: गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को सुनीता आहूजा ने किया कन्फर्म, बोलीं- 'उसे सिर्फ उनका पैसा चाहिए'

Shilpa Shinde Shubhangi Atre
Advertisment