राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी धोखाधड़ी केस में नया मोड़, EOW के रडार पर अब बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर

Shilpa Shetty-Raj Kundra Fraud Case: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. अब इस मामले में बिपाशा बसु-नेहा धूपिया और एकता कपूर का नाम भी जुड़ गया है.

Shilpa Shetty-Raj Kundra Fraud Case: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. अब इस मामले में बिपाशा बसु-नेहा धूपिया और एकता कपूर का नाम भी जुड़ गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shilpa Shetty-Raj Kundra Fraud Case Bipasha Basu Neha Dhupia and Ekta Kapoor now on EOW radar (2)

Shilpa Shetty-Raj Kundra Fraud Case

Shilpa Shetty-Raj Kundra Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. जी हां, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) अब इस केस की जांच के दायरे को बढ़ाते हुए फिल्म इंडस्ट्री की तीन और जानी-मानी हस्तियों- बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर को भी शामिल करने जा रही है. चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

जांच में नई तेजी

Advertisment

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, EOW इन तीनों को जल्द ही नोटिस जारी करेगी. नोटिस में उनसे ये जानकारी मांगी जाएगी कि उन्हें राज कुंद्रा की कंपनी से कितनी राशि मिली, किस मद में दी गई, और पेमेंट की प्रक्रिया क्या रही. जांच अधिकारी इन लेन-देन की गहराई से पड़ताल करना चाहते हैं ताकि पूरे फाइनेंसियल नेटवर्क को समझा जा सके.

60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

ये मामला उस समय सामने आया जब कारोबारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मिलकर उनके साथ करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. कोठारी के अनुसार, 2015 से 2023 के बीच उन्होंने राज कुंद्रा को व्यापार विस्तार के नाम पर बड़ी रकम दी थी, लेकिन बाद में पता चला कि इन पैसों का इस्तेमाल बिजनेस में न होकर निजी खर्चों के लिए किया गया.

राज कुंद्रा का बचाव और जांच का फोकस

EOW ने इस मामले में राज कुंद्रा से पूछताछ की है. पूछताछ में कुंद्रा ने दावा किया कि पैसों का एक हिस्सा अलग-अलग एक्ट्रेसेस को ‘फीस’ के रूप में दिया गया था. फिलहाल पुलिस की जांच का फोकस इस बात पर है कि कुंद्रा की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी’ के जरिए रकम का असल इस्तेमाल कैसे हुआ.

वीडियो की भी जांच

जांच के दौरान जब राज कुंद्रा से पूछा गया कि ‘बेस्ट डील’ प्रोजेक्ट से जुड़े वीडियो कहां हैं, तो उन्होंने बताया कि ये वीडियो पहले ही मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल को सौंपे जा चुके हैं. हालांकि, जांच अधिकारियों का मानना है कि इन वीडियो की दोबारा जांच आवश्यक है और उन्हें दोबारा कब्जे में लेने की तैयारी की जा रही है.

आगे की कार्रवाई

जांच एजेंसियों का कहना है कि आने वाले दिनों में मामले से जुड़ी अन्य हस्तियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ईओडब्ल्यू अब इस बात की तह तक जाना चाहती है कि क्या वास्तव में निवेशक के पैसे का दुरुपयोग हुआ और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे.

ये भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', तो इस शो की टीआरपी ने मारी छलांग, जानें कौन सा शो बना नंबर 1?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Ekta Kapoor Shilpa Shetty Raj Kundra News Shilpa Shetty Raj Kundra Shilpa Shetty-Raj Kundra Fraud Case
Advertisment