शिल्पा शेट्टी ने ब्रालेट पहन की पूजा, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- ' हमारे संस्कृति सभ्यता का ध्यान रखें'

Shilpa shetty trolled: शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा को ब्रालेट पहनकर पूजा करते देख लोगों ने बवाल मचा दिया.

Shilpa shetty trolled: शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा को ब्रालेट पहनकर पूजा करते देख लोगों ने बवाल मचा दिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-21-Dec-2024-07-00-PM-6396

शिल्पा शेट्टी ने ब्रालेट पहन की पूजा

Shilpa shetty trolled: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बीते दिनों अपने पति  राज कुंद्रा को लेकर चर्चा में थीं. एक्ट्रेस के पति पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हुए हैं. हालांकि बीते दिनों राज ने एक इंटरव्यू में इन आरोपों को गलत बताया था, और कहा था कि उन्हें फसाने की साजिश की गई है. पति कि वजह से शिल्पा शेट्टी का नाम भी काफी बदनाम हुआ. वो भी इस बीच खूब चर्चा में रही. लेकिन इस वक्त शिल्पा अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है. उनके इस वीडियो को देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

ब्रालेट पहन शिल्पा ने की पूजा

Advertisment

दरअसल, हाल ही में शिल्पा ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा येलो कलर कि ब्रालेट टाॅप पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने नीचे ब्लैक जिम वियर कैरी किया हुआ है. इस आउटफिट में शिल्पा का फिगर देखते ही बन रहा है. हालांकि शिल्पा ने इन कपड़ों में ऐसी हरकत कर दी जिसे देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल, वीडियो कि शुरुआत में शिल्पा ब्रालेट टाॅप पहने सूर्य देव को जल चढ़ाती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद वह योग करने लग जाती है. अब शिल्पा के इस वीडियो को देख लोगों ने उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाने शुरू कर दिया. लोग उन्हें ढंग के कपड़े पहन पूजा करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. 

यूजर्स ने किया ट्रोल

MixCollage-21-Dec-2024-07-02-PM-1150

एक यूजर ने शिल्पा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'कपड़े तो सही पहन लेती दीदी, हिंदू संस्कृति ये नहीं सिखाती आप से दुनिया यहीं सिखेगी', एक ने लिखा है- 'सब तो ठीक है शिल्पा जी पर अपने यहां सूर्यनारायण को थोड़ा ठीक-ठाक कपड़ों में जल चढ़ाते हैं', वहीं एक दूसरे यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा है- 'सूर्य नमस्कार तो सही है लेकिन भारतीय संस्कृति सभ्यता की ध्यान में रखते हुए', वहीं एक यूजर ने शिल्पा के इस वीडियो को देख उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है - 'ये हमारे संस्कृति नहीं है, क्यों बदनाम करते हो हमारे संस्कृति को' एक अन्य ने लिखा है- कपड़े तो पूरे पहन लेती.' इसी तरह से तमाम यूजर्स कमेंट कर शिल्पा को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- अनुष्का से उनका पति विराट मांगना चाहती है ये पाकिस्तानी लड़की, कर डाली अजीब डिमांड

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें shilpa shetty एंटरटेनमेंट न्यूज actress shilpa shetty Raj Kundra Shilpa Shetty Shilpa Shetty Trolled
Advertisment