/newsnation/media/media_files/2025/09/12/raj-kundra-shilpa-shetty-2025-09-12-13-41-40.jpg)
Raj Kundra-Shilpa Shetty Photograph: (Instagram Shilpa Shetty)
Raj Kundra on Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा काफी समय से 60 करोड़ की ठगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कपल पर मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. दीपक कोठारी (Deepak Kothari) लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विस के डायरेक्टर हैं और उनका कहना है कि दोनों शिल्पा और राज ने मिलकर उन्हें 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया है. अब इस मामले में पहली बार एक्ट्रेस के पति का बयान सामने आया है.
राज कुंद्रा ने केस को लेकर क्या कहा?
बता दें, बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत पर मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ 60 करोड़ रुपये के फ्रॉड का केस दर्ज किया है. अब इस मामसे में राज कुंद्रा का बयान सामने आया है. राज ने इंडिया टूडे संग बातचीत में कहा कि- 'बस इंतजार करो और देखो क्योंकि यही जिंदगी है. हमने इस बारे में कुछ नहीं बोला, क्योंकि हम जानते हैं कि हमने कोई गलती नहीं की. सच तो आखिर में सामने आएगा ही. हमने जिंदगी में कभी कुछ गलत नहीं किया और न कभी करेंगे.'
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में मुंबई की आर्थिक क्राइम ब्रांच (ईओडब्ल्यू) ने राज कुंद्रा को 10 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए समय मांगा. वहीं, अब राज को 15 सितंबर को ईओडब्ल्यू के सामने पेश होना है. बता दें, दीपक कोठारी के अनुसार, उन्होंने 2015 और 2023 के बीच, शिल्पा शेट्टी और कुंद्रा की प्रवर्तित बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 60.48 करोड़ रुपये का निवेश किया था. जिसका भुगतान उन्हें आजतक नहीं किया गया है. वहीं, साल 2016 में शिल्पा ने एक्ट्रेस ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें-सलमान, अक्षय के बाद अब पंजाब की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान, 1500 बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए उठाया ये कदम