Shilpa Shetty On Govinda: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के शो का लेटेस्ट एपिसोड रक्षाबंधन स्पेशल था, जिसमें बॉलीवुड की दो मशहूर भाई-बहन की जोड़ियां मेहमान बनकर पहुंचीं. जहां शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ नजर आईं, तो वहीं हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ शो में दिखाई दी. चारों मेहमानों के साथ कपिल ने खूब मस्ती की और शो में जमकर हंसी का तड़का लगाया.
वहीं शो में बातचीत के दौरान सभी ने एक-दूसरे से जुड़े कई मजेदार सीक्रेट्स भी शेयर किए. इसी दौरान कपिल ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की एक पुरानी घटना का जिक्र किया, जिसे एक्टर ने शो के पिछले सीजन में शेयर किया था. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या थी वो घटना?
गोविंदा की कहानी और शिल्पा शेट्टी का मजाकिया रिएक्शन
कपिल शर्मा ने बताया कि जब गोविंदा पिछले सीजन में शो पर आए थे, तो उन्होंने एक दिलचस्प घटना शेयर की थी. गोविंदा ने बताया था कि एक बार अनजाने में उनकी अपनी ही पिस्तौल से उनके पैर में गोली लग गई थी. वो अपनी पिस्तौल साफ कर रहे थे, और अचानक गोली चल गई जो उनके पैर में जा लगी.
वहीं गोविंदा ने ये भी बताया था कि इस घटना के बाद जब वो अस्पताल में थे, तब शिल्पा शेट्टी उनसे मिलने आई थीं. शिल्पा ने उनसे मजाक में पूछा, 'गोली कैसे लगी? और उस वक्त आपकी पत्नी सुनीता जी कहां थीं?' जब गोविंदा ने जवाब दिया कि सुनीता मंदिर गई थीं, तो शिल्पा ने चुटकी लेते हुए कहा, 'तो फिर गोली किसने मारी?' इस मजेदार पल पर शो में मौजूद हर कोई हंस पड़ा था.
शिल्पा शेट्टी ने दिया ये जवाब
वहीं जब कपिल ने शिल्पा से इस किस्से को लेकर शो में पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'कभी-कभी आदमी बहुत ताकतवर होता है, और पूरी दुनिया उससे डरती है, लेकिन वही आदमी सिर्फ अपनी पत्नी से डरता है. एक आदमी की आंखें तभी खुलती हैं जब वो शादी करता है.' शिल्पा की इस बात पर सभी मेहमानों और दर्शकों ने जोरदार ठहाके लगाए और सहमति जताई.
ये भी पढ़ें: 'दयाबेन' के घर पहुंचे असित मोदी, छुए एक्ट्रेस के पैर, क्या होने वाली है शो में वापसी?