'दारू-सिगरेट पीती है', Shilpa Shetty के ससुर ने कही थी ये बात, अब Raj Kundra ने किया रिवील

Shilpa Shetty Father-in-Law Did Not Like Her: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने हाल ही में बताया कि उनके पिता का क्या रिएक्शन था, जब उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में उन्हें बताया था.

Shilpa Shetty Father-in-Law Did Not Like Her: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने हाल ही में बताया कि उनके पिता का क्या रिएक्शन था, जब उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में उन्हें बताया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shilpa Shetty father-in-law had said She drinks alcohol smokes cigarettes Raj Kundra has revealed

Shilpa Shetty Father-in-Law Did Not Like Her

Shilpa Shetty Father-in-Law Did Not Like Her:  बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने डायरेक्टर फराह खान के व्लॉग में अपनी शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. जी हां, उन्होंने अपने पिता के रिएक्शन के बारे में बताया है, जब उन्होंने शिल्पा के बारे में अपने घर पर बताया था. 

‘शिल्पा को देखते ही हो गया था प्यार’

Advertisment

फराह खान के व्लॉग में बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार शिल्पा शेट्टी को देखा था, तो उन्हें पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था. लेकिन जब उन्होंने अपने पिता को बताया कि वो एक एक्ट्रेस को अपनी जीवनसंगिनी बनाना चाहते हैं, तो उनका रिएक्शन कुछ खास नहीं था.

राज कुंद्रा के पिता ने दिया था ऐसा रिएक्शन

बाचीत के दौरान राज ने बताया, 'जब मैंने अपने पापा से कहा कि मैं एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा हूं और उससे शादी करना चाहता हूं, तो उन्होंने कहा, ‘अरे यार, क्या एक्ट्रेसेस के साथ लग गया है? दारू पीती है, सिगरेट पीती है.' हालांकि, राज ने अपने पिता को समझाया कि बिना शिल्पा से मिले कोई राय बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने उनसे विनती की कि पहले परिवार एक्ट्रेस से मिल ले, फिर फैसला ले.

पहली मुलाकात में ही परिवार को भा गईं शिल्पा

राज कुंद्रा ने हंसते हुए बताया, 'जब मेरी फैमिली शिल्पा से मिली तो सबकी राय बदल गई. वो बोले – ‘तू जा साइड में, अब हमें उसके साथ रहने दे.' शिल्पा ने भी इस मौके पर कहा, 'मेरे ससुराल वाले मुझे राज से ज्यादा प्यार करते हैं.' जिस पर राज ने हंसते हुए कहा, 'ये बिलकुल सच है.'

शादी और बच्चों की कहानी

वहीं आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात 2007 में हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार बढ़ता गया. दोनों ने 22 नवंबर 2009 को शादी की. साल 2012 में उनका बेटा वियान राज कुंद्रा जन्मा, और साल 2020 में सेरोगेसी के जरिए उन्हें बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा का आशीर्वाद मिला.

ये भी पढ़ें: पहली पत्नी की मौत, दूसरी पत्नी से तलाक और अक्षरा से विवाद, Khesari Lal Yadav ने उठाया Pawan Singh के पुरुष होने पर सवाल?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi raj kundra film shilpa shetty Raj Kundra Shilpa Shetty Shilpa Shetty Father-in-Law Did Not Like Her
Advertisment