/newsnation/media/media_files/2025/09/06/shilpa-shetty-father-in-law-had-said-she-drinks-alcohol-smokes-cigarettes-raj-kundra-has-revealed-2025-09-06-14-41-32.jpg)
Shilpa Shetty Father-in-Law Did Not Like Her
Shilpa Shetty Father-in-Law Did Not Like Her: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने डायरेक्टर फराह खान के व्लॉग में अपनी शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. जी हां, उन्होंने अपने पिता के रिएक्शन के बारे में बताया है, जब उन्होंने शिल्पा के बारे में अपने घर पर बताया था.
‘शिल्पा को देखते ही हो गया था प्यार’
फराह खान के व्लॉग में बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार शिल्पा शेट्टी को देखा था, तो उन्हें पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था. लेकिन जब उन्होंने अपने पिता को बताया कि वो एक एक्ट्रेस को अपनी जीवनसंगिनी बनाना चाहते हैं, तो उनका रिएक्शन कुछ खास नहीं था.
राज कुंद्रा के पिता ने दिया था ऐसा रिएक्शन
बाचीत के दौरान राज ने बताया, 'जब मैंने अपने पापा से कहा कि मैं एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा हूं और उससे शादी करना चाहता हूं, तो उन्होंने कहा, ‘अरे यार, क्या एक्ट्रेसेस के साथ लग गया है? दारू पीती है, सिगरेट पीती है.' हालांकि, राज ने अपने पिता को समझाया कि बिना शिल्पा से मिले कोई राय बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने उनसे विनती की कि पहले परिवार एक्ट्रेस से मिल ले, फिर फैसला ले.
पहली मुलाकात में ही परिवार को भा गईं शिल्पा
राज कुंद्रा ने हंसते हुए बताया, 'जब मेरी फैमिली शिल्पा से मिली तो सबकी राय बदल गई. वो बोले – ‘तू जा साइड में, अब हमें उसके साथ रहने दे.' शिल्पा ने भी इस मौके पर कहा, 'मेरे ससुराल वाले मुझे राज से ज्यादा प्यार करते हैं.' जिस पर राज ने हंसते हुए कहा, 'ये बिलकुल सच है.'
शादी और बच्चों की कहानी
वहीं आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात 2007 में हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार बढ़ता गया. दोनों ने 22 नवंबर 2009 को शादी की. साल 2012 में उनका बेटा वियान राज कुंद्रा जन्मा, और साल 2020 में सेरोगेसी के जरिए उन्हें बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा का आशीर्वाद मिला.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us