/newsnation/media/media_files/2025/09/06/khesari-lal-yadav-slams-pawan-singh-he-raised-question-about-actor-personal-lifevideo-viral-2025-09-06-14-07-30.jpg)
Khesari Lal Yadav Slams Pawan Singh
Khesari Lal Yadav Slams Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी निजी जिंदगी पहले से ही कई विवादों से भरी रही है, और अब उनकी तीसरी पत्नी ज्योति सिंह के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने नया हंगामा खड़ा कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले पर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी पवन सिंह पर तीखे सवाल खड़े किए हैं. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
पवन सिंह की पर्सनल लाइफ
पवन सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने साल 2015 में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की, जो ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी और उन्होंने पत्नी को छोड़ दिया. फिर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ उनका नाम जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता भी विवादों और कई आरोपों में टूट गया. वहीं अब उनकी तीसरी पत्नी ज्योति सिंह का मामला सामने आया है.
पत्नी ज्योति सिंह की आत्मदाह की धमकी
आपको बता दें कि हाल ही में ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पवन सिंह उनसे लंबे समय से कोई संपर्क नहीं कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि वो कई बार मिलने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन पवन मिलने को तैयार नहीं हैं. पोस्ट में उन्होंने आत्मदाह करने की बात भी कही, जिससे फैंस के बीच चिंता का माहौल बन गया है.
खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को सुनाई खरी-खरी
इसी बीचा अब इस पूरे मामले पर खेसारी लाल यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पवन सिंह की निजी जिंदगी पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, 'एक गलती हो सकती है, लेकिन चार-चार औरतें गलत कैसे हो सकती हैं? आप कोई हरीशचंद्र हैं क्या? जब कमी खुद में होती है, तो लोग दुनिया पर अपनी कमजोरियां थोपते हैं. आपने उन चार महिलाओं का सम्मान नहीं किया. आप भी एक मां के पेट से निकले हैं. आपने चार महिलाओं को बेघर कर दिया, क्यों?'
पवन सिंह के 'पुरुष होने' पर उठे सवाल
खेसारी ने आगे कहा, 'मैंने उनकी तह तक जाने की कोशिश की, कि जिस रिश्ते को वो तोड़ रहे हैं, कम से कम उसे जोड़ें. आप सोशल मीडिया पर रोते हैं कि मां-बाप का सपना पूरा नहीं कर पाए, लेकिन खुद की जिम्मेदारियों से भागते हैं. उनके पुरुष होने पर आज सिर्फ मैं नहीं, पूरा बिहार सवाल उठा रहा है.'
ये भी पढ़ें: Weekend Ka Vaar में सलमान खान लगाएंगे फरहाना और नेहल की क्लास, इस कंटेस्टेंट को करेंगे सपोर्ट