/newsnation/media/media_files/2025/09/06/salman-khan-show-bigg-boss-weekend-ka-vaar-promo-video-out-actor-criticized-neha-farhana-and-amal-m-2025-09-06-12-42-37.jpg)
Bigg Boss Weekend Ka Vaar
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19' का दूसरा 'वीकेंड का वार' दर्शकों के लिए भरपूर ड्रामा और धमाके लेकर आने वाला है. जी हां, शो के मेकर्स ने हाल ही में इसका नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. सामने आए प्रोमो में सलमान घर के कुछ सदस्यों की जमकर क्लास लगाते दिखते हैं, जिससे ये वीकेंड एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.
अमाल मलिक पर फूटा सलमान का गुस्सा
प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान मजाकिया अंदाज में कुर्सी पर सोते दिखते हैं और उठते ही अमाल मलिक को लताड़ लगाते हैं. वो कहते हैं, 'बिग बॉस, मिलो मुझसे, मैं देख लूंगा. आज तक कोई ऐसा कंटेस्टेंट नहीं आया जो दिन में इतना सोया हो. किस मकसद से आए थे? सोने के लिए? आप यही बताने आए हो कि असली अमाल मलिक कौन है? आपने बता दिया! उठ जाओ, कॉफी की स्मेल लो. मुझे हैरानी है कि एक फ्रंट फुट वाला आदमी कैसे बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है.'
Exclusive:-#WeekendKaVaar PROMO!!❤️🔥#SalmanKhan Bashed #AmaalMallik🔥😱
— #BIGBOSS TAK👁🧢 (@Bigboss__x0) September 5, 2025
Much Needed Reality Check For Amaal✅
Follow For More Updates....#BiggBoss19#BB19pic.twitter.com/jmeHBeSreL
फरहाना और नेहल को भी मिली फटकार
वहीं इसके बाद सलमान ने फरहाना और नेहल को भी आड़े हाथों लिया. बीते हफ्ते एक टास्क के दौरान अभिषेक ने फरहाना को गोद में उठा लिया था, जिसे फरहाना और नेहल ने बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की थी. इस पर सलमान ने दोनों को फटकार लगाते हुए कहा, 'अभिषेक ने आपसे माफी मांगी थी और उसका कोई गलत इरादा नहीं था. इसके बावजूद आपने इसे मुद्दा बनाकर घरवालों से लड़ाई की.'
अभिषेक को मिला सलमान का सपोर्ट
वहीं बिग बॉस में जहां इस वक्त घर के अधिकतर सदस्य अभिषेक को टारगेट करते नजर आ रहे हैं, वहीं सलमान खान ने इस बार खुलकर अभिषेक का समर्थन किया है. जी हां, प्रोमो से साफ है कि सलमान खान इस बार किसी भी गलतफहमी या बेमतलब के मुद्दे को बढ़ावा नहीं देने वाले.
इन सदस्यों की बजेगी बैंड
इस वीकेंड के वार में सलमान खान जिन कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे, उनमें अमाल मलिक, नेहल, फरहाना, गौरव खन्ना और अशनूर कौर शामिल हैं.