Weekend Ka Vaar में सलमान खान लगाएंगे फरहाना और नेहल की क्लास, इस कंटेस्टेंट को करेंगे सपोर्ट

Bigg Boss Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में सामने आ गया है. इस बार का प्रोमो काफी मजेदार है. जी हां, इस बार सलमान खान अपने उसी अंदाज में दिखाई दे रहे, जो फैंस को काफी पसंद है.

Bigg Boss Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में सामने आ गया है. इस बार का प्रोमो काफी मजेदार है. जी हां, इस बार सलमान खान अपने उसी अंदाज में दिखाई दे रहे, जो फैंस को काफी पसंद है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan show bigg boss Weekend Ka Vaar promo video out actor criticized neha farhana and amal m

Bigg Boss Weekend Ka Vaar

Bigg Boss Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19' का दूसरा 'वीकेंड का वार' दर्शकों के लिए भरपूर ड्रामा और धमाके लेकर आने वाला है. जी हां, शो के मेकर्स ने हाल ही में इसका नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. सामने आए प्रोमो में सलमान घर के कुछ सदस्यों की जमकर क्लास लगाते दिखते हैं, जिससे ये वीकेंड एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.

अमाल मलिक पर फूटा सलमान का गुस्सा

Advertisment

प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान मजाकिया अंदाज में कुर्सी पर सोते दिखते हैं और उठते ही अमाल मलिक को लताड़ लगाते हैं. वो कहते हैं, 'बिग बॉस, मिलो मुझसे, मैं देख लूंगा. आज तक कोई ऐसा कंटेस्टेंट नहीं आया जो दिन में इतना सोया हो. किस मकसद से आए थे? सोने के लिए? आप यही बताने आए हो कि असली अमाल मलिक कौन है? आपने बता दिया! उठ जाओ, कॉफी की स्मेल लो. मुझे हैरानी है कि एक फ्रंट फुट वाला आदमी कैसे बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है.'

फरहाना और नेहल को भी मिली फटकार

वहीं इसके बाद सलमान ने फरहाना और नेहल को भी आड़े हाथों लिया. बीते हफ्ते एक टास्क के दौरान अभिषेक ने फरहाना को गोद में उठा लिया था, जिसे फरहाना और नेहल ने बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की थी. इस पर सलमान ने दोनों को फटकार लगाते हुए कहा, 'अभिषेक ने आपसे माफी मांगी थी और उसका कोई गलत इरादा नहीं था. इसके बावजूद आपने इसे मुद्दा बनाकर घरवालों से लड़ाई की.'

अभिषेक को मिला सलमान का सपोर्ट

वहीं बिग बॉस में जहां इस वक्त घर के अधिकतर सदस्य अभिषेक को टारगेट करते नजर आ रहे हैं, वहीं सलमान खान ने इस बार खुलकर अभिषेक का समर्थन किया है. जी हां, प्रोमो से साफ है कि सलमान खान इस बार किसी भी गलतफहमी या बेमतलब के मुद्दे को बढ़ावा नहीं देने वाले.

इन सदस्यों की बजेगी बैंड

इस वीकेंड के वार में सलमान खान जिन कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे, उनमें अमाल मलिक, नेहल, फरहाना, गौरव खन्ना और अशनूर कौर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: '62 की उम्र में कोई गलती करता है क्या', गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर सुनीता आहूजा का करारा जवाब, वीडियो वायरल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bigg Boss 19: weekend ka vaar promo Weekend Ka Vaar Salman Khan Weekend Ka Vaar Bigg Boss Weekend Ka Vaar
Advertisment