कभी साधु ने किया Kiss, तो कभी नाभि दिखाने पर दर्ज हुई शिकायत, इन विवादों में रह चुकी हैं शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने करियर में कई विवादों में फंस चुकी हैं. उनके बर्थडे पर हम नसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में जानते हैं.

Shilpa Shetty Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने करियर में कई विवादों में फंस चुकी हैं. उनके बर्थडे पर हम नसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shilpa (2) ेपाूूब

Shilpa Shetty Controversy

Shilpa Shetty Controversy: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं है, जिन्होंने कम उम्र में एक्टिंग में कदम रख दिया था. इन्हीं में से एक शिल्पा शेट्टी भी है. शिल्पा ने 90 के दशक में शाहरुख खान की फिल्म  बाजीगर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और आज तक फिल्मी दुनिया में छाई हुई हैं. अपने इस करियर के दौरान हसीना कई विवादों में भी फंसी है. जिनमें दो बार तो एक्ट्रेस के किस विवाद को लेकर खूब बवाल हुआ था. शिल्पा 8 जून को अपना 50वां बर्थडे (Shilpa Shetty Birthday) मना रही हैं. ऐसे में हम उनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

साधु ने किया था Kiss

shilpa sh

शिल्पा शेट्टी की किसिंग कंट्रोवर्सी (Shilpa Shetty Kiss Controversy) खासी सुर्खियों में रही थी. दरअसल शिल्पा को एक साधु ने किस किया था, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और हसीना को ट्रोल किया गया था. ये मामला साल 2009 का है, जब एक्ट्रेस उड़ीसा के साक्षीगोपाल मंदिर पहुंचीं थीं. यहां एक साधु ने उन्हें पकड़कर गाल में किस कर लिया था. इसके बाद लोगों के ताने सुनने पर हसीना ने इस पर बयान भी जारी किया था. शिल्पा ने कहा था कि- 'वो साधु मेरे पिता की उम्र के हैं. क्या कोई पिता अपनी बेटी के गालों को नहीं चूम सकता.'

हॉलीवुड एक्टर ने भी किया Kiss

shilpa s

वहीं, इससे पहले शिल्पा साल 2007 में हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेर (Richard Gere) को लेकर भी विवादों में फंस चुकी हैं. दरअसल, एक इवेंट के दौरान एक्टर ने हसीना को पकड़कर किस कर लिया था. पहले थे रिचर्ड ने गले लगाया था और इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को स्टेज पर सबके सामने किस कर दिया था. इस किसिंग सीन को लेकर शिल्पा ट्रोल हुई थी और उनका कहना था कि उन्हें समझ ही नहीं कि ये कैसे हुआ, उन्हें संभलने का मौक नहीं मिला. वहीं रिचर्ड का कहना था कि वो शिल्पा की खूबसूरती देख खुद को रोक नहीं पाए.

नाभि दिखाने पर दर्ज हुई शिकायत

बता दें, एक बार एक्ट्रेस के खिलाफ नाभि दिखाने को लेकर वारंट जारी किया गया था. हुआ यूं, कि साल 2006 में  तमिल न्यूजपेपर में शिल्पा की साड़ी में एक फोटो छपी थी, जिसमें वो उनकी नाभि दिख रही थी. ऐसे में मदुरई कोर्ट ने शिल्पा और एक्ट्रेस रीमा सेन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी थी कि ये तस्वीर उनकी फिल्म के सीन से ली गई है जिसमें सिर्फ उनकी नाभि दिख रही है. अगर नाभि दिखाना गलत है तो साड़ी पर सबसे पहले बैन लगाना चाहिए. शिल्पा को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था.

ये भी पढ़ेंlatest news in hindi- जिसको कहती थी अंकल उसी से इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, 17 साल की उम्र में बन गई मां, जानें कौन हैं वो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi shilpa shetty Shilpa Shetty Birthday Shilpa Shetty Kissing Video मनोरंजन न्यूज़ shilpa shetty controversy
      
Advertisment