जिसको कहती थी अंकल उसी से इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, 17 साल की उम्र में बन गई मां, जानें कौन हैं वो

Bollywood Actress Career: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने 16 साल की उम्र में अपनी डेब्यू फिल्म से धमाल मचा दिया था. लेकिन फिर उस शख्स से शादी कर ली, जिसे वो अंकल कहकर बुलाया करती थी.

Bollywood Actress Career: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने 16 साल की उम्र में अपनी डेब्यू फिल्म से धमाल मचा दिया था. लेकिन फिर उस शख्स से शादी कर ली, जिसे वो अंकल कहकर बुलाया करती थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dimple kapadia

Bollywood Actress Career:  70's के दशक में कई एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. हम जिस एक्ट्रेस  की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने 16 साल की उम्र में अपनी डेब्यू फिल्म से ही धमाल मचा दिया था. लेकिन इस हसीना ने फिर उस शख्स से शादी कर ली, जिसे वो पहले अंकल कहकर बुलाया करती थी. इतना ही नहीं, 17 साल की उम्र में ही ये मां बन गई है फिर एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस. 

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, 1973 में ऋषि कपूर के साथ फिल्म बॉबी में नजर आईं, डिंपल कपाड़िया हैं. एक्ट्रेस 8 जून को अपना 68वां जन्मदिन  (Dimple Kapadia Birthday) मना रही हैं. हसीना की पहली ही फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी. लेकिन फिर हसीना ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी कर ली थी. दोनों की उम्र में करीब 15 साल का फासला था. जब डिंपल पहली बार राजेश खन्ना से मिली थी तो उन्होंने एक्टर को अंकल बुलाया था. इस बात का खुलासा अंजू महेंद्रू ने एक इंटरव्यू में किया था. अंजू महेंद्रू ने कहा था कि डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना को 'अंकल' और उन्हें 'आंटी' कहा था. लेकिन बाद में हसीना बदल गई थी. 

17 साल की उम्र में बनी मां

फिल्म बॉबी की शूटिंग के दौरान ही डिंपल राजेश खन्ना के बच्चे की मां बनने वाली थी. दरअसल, ऋषि कपूर ने खुद एक बार इस बारे में खुलासा किया था कि डिंपल बॉबी की शूटिंग के दौकरान प्रेग्नेंट थी. तब हसीना की उम्र 16 साल की थी, फिर उन्होंने राजेश खन्ना से शादी की और जब उनकी बेटी ट्विंकल हुई तो एक्ट्रेस 17 साल की हो चुकी थी. वहीं, शादी के बाद डिंपल ने एक्टिंग छोड़ दी थी, क्योंकि राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि हसीना फिल्मों में काम करें. लेकिन दोनों का रिश्ता नहीं चल सका और साल 1982 में डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं. हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया और डिंपल ने आखिर समय में राजेश खन्ना का बेहद ख्याल रखा था. 

ये भी पढ़ें- 'मुझे कोई शर्म नहीं, तीन बार करूं या चार', दो बार हुआ तलाक, अब शादी करने को लेकर ये क्या बोल गई ये एक्ट्रेस?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dimple Kapadia latest news in Hindi dimple kapadia age dimple kapadia husband dimple kapadia marriage dimple kapadia career dimple kapadia birthday मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment