/newsnation/media/media_files/2025/09/05/shilpa-shetty-and-raj-kundra-lookout-notice-issued-in-fraud-case-of-crores-2025-09-05-16-34-00.jpg)
Look Out Notice Against Shilpa Shetty Raj Kundra
Look Out Notice Against Shilpa Shetty Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की कानूनी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. जी हां, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. ये कदम एक कारोबारी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उठाया गया है. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
किस मामले में जारी हुआ लुकआउट नोटिस?
14 अगस्त को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया. शिकायत के अनुसार, यह मामला एक निवेश सौदे से जुड़ा है जिसमें कारोबारी से लोन और निवेश के नाम पर करीब 60 करोड़ रुपये लिए गए थे. EOW ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और एहतियातन दोनों के खिलाफ LOC जारी कर दिया गया है ताकि वो जांच के दौरान देश छोड़कर न जा सकें.
क्या हैं आरोप?
वहीं शिकायतकर्ता दीपक कोठारी नामक व्यापारी ने आरोप लगाया है कि साल 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने अपनी कंपनी Best Deal TV Private Limited के जरिए उनसे 60 करोड़ रुपये लिए. उन्होंने कहा शुरुआत में इस रकम को लोन बताया गया था. बाद में, टैक्स बचाने के उद्देश्य से इसे इन्वेस्टमेंट के रूप में दिखाया गया. आरोप है कि कोठारी को 12% सालाना ब्याज के साथ रकम लौटाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन ये पैसा कथित तौर पर कंपनी के बजाय व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल किया गया.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने नवंबर 2009 में शादी की थी. राज कुंद्रा इससे पहले भी कई बार विवादों और कानूनी मामलों में फंसे हैं, जिनमें पोर्नोग्राफी केस भी शामिल रहा है. अब ये नया मामला एक बार फिर दोनों को विवादों के केंद्र में ले आया है.
ये भी पढ़ें: कीकू शारदा ने नहीं छोड़ा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो', अर्चना पूरन सिंह ने अफवाहों पर लगाई रोक