Shilpa Shetty on Akshay Kumar: बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक शिल्पा शेट्टी ने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने करियर के अलावा शिल्पा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चार्चा में रही हैं. एक्ट्रेस का एक्टर अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप भी काफी सुर्खियों में रहा था.
शिल्पा ने अक्षय पर लगाए गंभीर आरोप
90s के दौर पर शिल्पा शेट्टी और अक्षय की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है. हर न्यूज और मैगजीन में दोनों की लव स्टोरी के चर्चे सुनने को मिलते थे. दोनों की प्यार की कहानी साल 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के सेट से शुरू हुई थी. दोनों ने सुपरहिट फिल्म धड़कन में भी एक साथ काम किया है. लेकिन साल 2000 में दोनों के इस रिश्ता का एंड बुरे नोट पर हुआ था. अक्षय कुमार पर एक साथ दो लड़कियों को डेट करने का गंभीर आरोप लगा. शिल्पा शेट्टी ने तो इंटरव्यूज में ऑन रिकॉर्ड अक्षयर कुमार पर ये संगीन आरोप लगाए थे.
/newsnation/media/media_files/2024/11/26/vAJa1ngp8NuG4XpLVdC9.jpg)
अक्षय ने मेरा यूज किया- शिल्पा
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब अक्षय उनके साथ रिलेशन में थे, तभी वह किसी और एक्ट्रेस को भी डेट कर रहे थे.उन्होंने मुझे धोखा दिया. अक्षय ने जो किया है, एक न एक दिन वह उनके साथ भी होगा. वहीं ट्विंकल खन्ना से नराजगी को लेकर शिल्पा ने कहा, 'मुझे ट्विंकल से कोई शिकायत नहीं है, मुझे नहीं लगता है कि अक्षय की गलतियों के लिए ट्विंकल को जिम्मेदार ठहराना सही होगा.'
ये भी पढ़ें- पत्नी से तोड़ा 20 साल पुराना रिश्ता, दो बेटियों को भी छोड़ा, गर्लफ्रेंड संग लिव इन में रह रहा ये एक्टर