पत्नी से तोड़ा 20 साल पुराना रिश्ता, दो बेटियों को भी छोड़ा, गर्लफ्रेंड संग लिव इन में रह रहा ये एक्टर

Bollywood Actor: आज हम एक ऐसे एक्टर की बात कर रहे हैं, जिसने जिसने अपनी पत्नी को शादी के 20 साल बाद तलाक दे दिया और दो बेटियों को छोड़कर गर्लफ्रेंड संग लिव इन में रहने लगा.

Bollywood Actor: आज हम एक ऐसे एक्टर की बात कर रहे हैं, जिसने जिसने अपनी पत्नी को शादी के 20 साल बाद तलाक दे दिया और दो बेटियों को छोड़कर गर्लफ्रेंड संग लिव इन में रहने लगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ARJUN R

Arjun Rampal Birthday

Bollywood Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक तरफ जहां नए-नए कपल शादी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ कलाकार अपना सालों पुराना रिश्ता खत्म कर रहे हैं. हाल ही में म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने अपनी 29 साल की शादी को खत्म कर दिया. वहीं ऋतिक रोशन, आमिर खान से लेकर मलाइक अरोड़ा तक कई सितारों ने अपनी सालों पुरानी शादी को तोड़ा है. वहीं इस लिस्ट में एक नाम ऐसे एक्टर का भी है जिसने अपनी पत्नी को शादी के 20 साल बाद तलाक दे दिया और दो बेटियों को छोड़कर गर्लफ्रेंड संग लिव इन में रहने लगे. इतना ही नहीं, इस एक्टर ने बिना शादी के ही गर्लफ्रेंड संग 2 बेटे भी कर लिए. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर?

Advertisment

तोड़ी 20 साल पुरानी शादी 

हम जिस एक्टर की बात कर रह हैं वो और कोई नहीं बल्कि अर्जुन रामपाल  है. एक्ट्रेस 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन (Arjun Rampal Birthday) मनाएंगे. एक्टर ने 23 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने शुरुआती करियर में कई मुश्किलों का सामना किया. एक्टर ने मॉडलिंग करते हुए मशहूर मॉडल और फेमिना मिस इंडिया मेहर जेसिया (Mehr Jesia) से साल 1998 में शादी कर ली थी. दोनों की दो बेटियां भी हैं, लेकिन  करीब 20 साल साथ रहने के बाद ये कपल एक-दूसरे से अलग हो गया और साल 2019 में तलाक ले लिया. एक्टर ने पत्नी के साथ बेटियों को छोड़ दिया. पहले एक्टर का नाम ऋतिक की पत्नी  सुजैन खान के साथ जोड़ा गया था.

14 साल छोटी मॉडल से रह रहे एक्टर

तलाक के बाद अर्जुन ((Arjun Rampal) का नाम  14 साल छोटी अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला (Gabriella Demetriades) के साथ जुड़ने लगा. बाद में दोनों ने अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया और एक साथ रहने लगे. लोगों को शॉक तब लगा जब  ग्रैबिएला बिना शादी के ही अर्जुन के पहले बच्चे की मां बन गई. वहीं ग्रैबिएला और अर्जुन के दो बेटे हैं और कपल ने शादी नहीं की है, लेकिन दोनों साथ रहते हैं. एक बार एक्टर ने शादी को लेकर कहा था कि- '‘केवल दिल से दिल मिल जाए और क्या?

 

ये भी पढ़ें- एक दो नहीं 4-4 हसीनाओं के प्राइवेट MMS Video हुए लीक, सभी केस में एक चीज निकली कॉमन

Arjun Rampal Arjun Rampal kids Arjun Rampal baby Arjun Rampal ex wife arjun rampal girlfriend arjun rampal bollywood Arjun Rampal age Arjun Rampal movies Arjun rampal birthday date arjun rampal birthday Actor Arjun Rampal Arjun Rampal Mehr Jesia Divorce Arjun Rampal Bleesed With Baby Boy
      
Advertisment