'श्मशान ले जाने से मना कर दिया', पिता के निधन से पूरी तरह टूटीं ये एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

Shibani Bedi Father Passed Away: बॉलीवुड की एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. आपको बता दें कि उनके पिता का निधन हो गया है, जिसके बाद आक्ट्रेस पूरी तरह से टूट गईं हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
shibani bedi completely broken by her father death expressed pain by sharing emotional post......

Shibani Bedi Father Passed Away

Shibani Bedi Father Passed Away: इस समय इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. मनोरंजन जगत की जानी मानी एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बता दें कि ‘हम दो हमारे दो’, ‘हो जा मुक्त’ और ‘फ्लाइट’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिबानी बेदी के पिता का निधन हो गया है, जिसके बाद वो पूरी तरह से टूट चुकी हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है. 

Advertisment

शिबानी बेदी का इमोशनल पोस्ट

आपको बता दें कि शिबानी बेदी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की याद में एक इमोशनल नोट शेयर किया है, इसके साथ ही उन्होंने अपने की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं. शिबानी के पिता के निधन को 8 दिन हो गए हैं और इन दिनों में वो बुरी तरह से टूट चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'प्यारे पापा, आपके हार्ट अटैक के बाद ICU में आपसे मिलना मेरे लिए एक बड़ा झटका है. यह एक ऐसा गहरा और ताजा घाव है, जिससे उबरने में मुझे शायद पूरी जिंदगी लग जाएगी या उससे भी ज्यादा.

जब मैंने आपके माथे को चूमा, तब वह अभी भी गर्म था. मुझे मालूम है कि आपको कभी पसंद नहीं था कि मैं आपके बालों को छूं, लेकिन मैंने उन्हें अंतिम बार महसूस किया, उनकी खुशबू ली, ताकि वह एहसास मेरे जहन में हमेशा के लिए बसा रह सके. मुझे डर है कि समय बीतने के साथ मैं भूल न जाऊं कि वह स्पर्श कैसा था.'

एक्ट्रेस को है पिता को खोने का गम

शिबानी बेदी ने आगे लिखा, ‘मैंने आपकी कंघी, आपका चश्मा और आपकी टोपी श्मशान घाट तक नहीं ले जाने दी, जबकि मुझे बताया गया था कि आप ऐसा करना चाहेंगे. मुझे उम्मीद है कि आप इससे सहमत होंगे. मुझे कुछ समय के लिए उन्हें संभाल कर रखना होगा. मुझे लगता है कि मुझे आपकी जिंदगी की उन चीजों को संभाल कर रखना होगा जिनमें अभी भी आपका मौजूदगी है.’

कई स्टार्स दे रहे श्रद्धांजलि

शिबानी बेदी ने कई फिल्म स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं और वो सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज के लिए भी फेमस हैं. ऐसे में शिबानी के दुख के वक्त कई फिल्म स्टार्स उनको सांत्वना दे रहे हैं और उनके पिता को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया, 'शिबानी, आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूं.' वहीं अर्जुन कपूर ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप धीरे-धीरे ठीक होंगी. आपको ढेर सारा प्यार, शिबानी.' कुशाल टंडन ने कहा, 'बहुत दुख हुआ. आपको शक्ति और सुकून मिले. उनके लिए प्रार्थना करता हूं.' गौहर खान ने कमेंट किया, 'मुझे बहुत दुख है डार्लिंग. मैं इस दर्द को जानती हूं और तुम्हारे हर शब्द को महसूस कर सकती हूं. भगवान तुम्हें हिम्मत दें.'

ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra के बाद अब इस यूट्यूबर पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप? डर से प्राइवेट किया अकाउंट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shibani bedi emotional post Shibani Bedi Father Died Shibani Bedi Shibani Bedi Father Passed Away:
      
Advertisment