OTT पर इन टॉप 5 फिल्मों ने रिलीज होते ही मचाया था तहलका, सस्पेंस से लेकर रोमांस तक का मिलेगा डोज

OTT Tops Films: हम आपको के लिए ओटीटी की टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे. जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो जल्द ही निपटा लें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ott (2) g

Image Source- Social Media

OTT Tops Films: आजकल लोगों को फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जाने का इंतजार नहीं करना पड़ता है. ओटीटी पर इतना ज्यादा कंटेंट हैं कि लोग घर बैठे ही अपना विकेंड एंजॉय करते हैं. कॉमेडी से लेकर सस्पेंस, थ्रीलर तक आपको ओटीटी पर भरपूर कंटेंट देखने को मिल जाएगा. आज हम आपको के लिए ओटीटी की टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे. जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो जल्द ही निपटा लें.

Advertisment

1. हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba)

साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक रोमांस थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म ने ओटीटी ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में ट्रेंड  किया. इसका सस्पेंस देख लोग हैरान रह गए थे. वहीं पिछले साल इस फिल्म का सीक्वल भी रिलीज किया गया था.

2.  शेरशाह (Shershaah)

साल 2021 में ही बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह रिलीज हुई थी. ये फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा पर अधारित थी, जिन्होंने कारिगल युद्ध में लड़ाई की थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

3. डार्लिंग्स (Darlings)

आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स भी ओटीटी पर खूब देखी गई थी. साल 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म घरेलू हिंसा पर अधारित थी. इस फिल्म में आलिया के साथ एक्टर विजय वर्मा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

4.  मिमी (Mimi)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म मिमी भी खूब चर्चा में रही थी. इस फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. ये फिल्म  सेरोगेसी और प्रेग्नेंसी पर आधारित है. इस फिल्म के लिए कृति को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. फिल्म में एक्टर के साथ पंकज त्रिपाठी नजर आए थे. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

5. महाराज (Maharaj)

फिल्म महाराज करसन दास की कहानी है, जो एक पत्रकार होता है और एक प्रतिष्ठित धार्मिक नेता के अनैतिक व्यवहार पर सवाल  खड़े करता है. करसन दास का किरदान आमिर खान के बेटे जुनैद ने निभाया है. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ये फिल्म भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- 'मैं उनको याद द‍िलाऊं कि मैं हूं', बॉलिवुड में काम नहीं मिलने पर इस एक्टर ने अपनाया ये तरीका

लड़कों की पिटाई करती दिखीं महाकुंभ की 'मोनालिसा', जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच?

OTT Films Bollywood News in Hindi Haseen dilruba Entertainment News in Hindi darlings latest news in Hindi latest entertainment news Maharaj Shershaah
      
Advertisment