/newsnation/media/media_files/2025/03/05/dKRp1gdMxLu85zh2Em81.jpg)
Image Source- Instagram
Bollywood Actor: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने एक समय कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन बाद में धीरे-धीरे ये सिनेमा में गायब होते चले गए. वहीं, अब ये कलाकार बेहद कम ही फिल्मों में नजर आते हैं. हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, वो भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. अब हाल ही में इस एक्टर ने फिल्मों में काम नहीं मिलने को लेकर बातचीत की. ऐसे में एक्टर ने बताया कि इसके लिए वो क्या करते हैं. चलिए जानते हैं.
कौन है ये बॉलीवुड एक्टर
हम बात कर रहे हैं, ‘जॉनी गद्दार’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘साहो’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके नील नितिन मुकेश की. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया. हालांकि उन्हें पहचान कैटरीना कैफ और जॉन अब्राहम की फिल्म 'न्यू यॉर्क' से मिली थी. इस फिल्म में एक्टर को काफी सराहा गया था. हालांकि अब एक्टर कम ही फिल्मों में नजर आते हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने बताया कि वो इंडस्ट्री में अच्छा काम पाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए वो अपनी हर फिल्म के बाद काम ढूंढते हैं.
कैसे काम ढूंढ रहे एक्टर
नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) ने बताया है कि- 'मैं काम के लिए लोगों को मैसेज करता हूं. वो फौरन रिप्लाई करते हैं और कहते हैं कि हम आपको ध्यान में रखेंगे और जैसे ही कुछ आता है बताएंगे. ये मेरा काम है कि मैं उनको याद दिलाऊं कि मैं हूं. जब मैंने डेब्यू किया था तब शायद कुछ ही नए लोगों को लॉन्च किया जाता था. लेकिन अब हर दूसरे हफ्ते नए लोगों को लॉन्च किया जा रहा है. इसका नतीजा ये हुआ है कि आप एक विकल्प की तरह रह गए हैं.' वहीं एक्टर ने अपने करियर के बारे में कहा कि उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्में की हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनका संघर्ष आज भी जारी है.
लड़कों की पिटाई करती दिखीं महाकुंभ की 'मोनालिसा', जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच?