New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/ClDw3Wf1U19ydX07WPZp.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
Kareena Kapoor Khan Wishes Ibrahim Ali Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) और अमृता सिंह ( Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इब्राहिम की पहली फिल्म नादानियां 7 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले 5 मार्च को इब्राहिम अपना 24वां बर्थडे मना रहे हैं. ऐसे में हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. करीना कपूर ने भी अपने सौतेले बेटे की फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कहा.
करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor) ने इब्राहिम के बर्थेड पर एक खास तस्वीर शेयर की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में इब्राहिम बेहद हैंडसम लग रहे हैं. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'बेस्ट बॉय को जन्मदिन की बहुत बधाई, तुम्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार नहीं कर सकती'.
बता दें, भले ही इब्राहिम करीना के सौतेले बेटे हैं, लेकिन एक्ट्रेस उनसे बेहद प्यार करती हैं. करीना अक्सर सैफ और अमृता के दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम की तारीफ करती हैं. उन्हें अक्सर दोनों के साथ कई पार्टी में देखा जाता है.
इब्राहिम अली खान के करियर की बात करें तो वो जल्द ही 'नादानियां' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च 2025 को रिलीज की जाएगी. इस फिल्में में इब्राहिम के साथ लीड रोल में खुशी कपूर नजर आएंगी. दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. इसके अलावा इस फिल्म में महिमा चौधरी (Mahima Choudhary) , सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) , अर्चना पूरन सिंह ( Archana Puran Singh) , दिया मिर्जा (Dia Mirza) और जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर अथिया शेट्टी तक, भारत की जीत पर गदगद हुए ये सेलेब्स