New Update
/newsnation/media/media_files/LApO2jKkwNUFaN3kQTcV.jpg)
Sherlyn Chopra Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sherlyn Chopra Viral Video
Sherlyn Chopra Viral Video: शर्लिन चोपड़ा उन एक्ट्रेसेस और मॉडल्स में से हैं, जो अक्सर किसी ना किसी बहाने लाइमलाइट में रहती हैं. शर्लिन अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं. शर्लिन आए दिन अपने हॉट और बोल्ड लुक (Sherlyn Chopra Bold Look) से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ऐसी हरकतें करती नजर आई, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. इस वीडियो में शर्लिन एक एक्टर के साथ चादर ओढ़े कुछ हरकतें करती दिखीं. वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, शर्लिन चोपड़ा कुछ समय पहले बख्तियार ईरानी (Bakhtiyaar Irani) और अली असगर (Ali Asgar) के पोडकास्ट चड्डी बड्डी में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए और दोनों एक्टर्स संग मस्ती करती भी दिखीं. इस पोडकास्ट के दौरान ही शर्लिन ने एक्टर अली असगर के साथ ऐसा डांस कियास कि एक्टर को शर्म आ गई. वीडियो में आ देख सकते हैं कि शर्लिन के मूव्स देख अली शुरुआत में अनकम्फर्टेबल फील करने लगे. फिर शर्लिन ने अपने ड्रेस से डुप्पटा लिया और अली को लेकर उसके अंदर चली गई. एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया. वहीं, अली भी काफी असहज महसूस कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Mia Khalifa: एक रात में ही पूरी दुनिया में फेमस हो गई थी मिया खलीफा, जानें एडल्ट स्टार ने ऐसा क्या किया?
शर्लिन चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कामसूत्र 3डी, वजह तुम हो, टाइम पास और नॉटी बॉय जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं. शर्लिन आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने पौरुषपुर नाम की सीरीज में भी काम किया था, हालांकि इसे उतनी लोकप्रियता नहीं मिली. एक्ट्रेस को ज्यादातर उनके बोल्ड और हॉट लुक्स के लिए ही जाना जाता है. एक्ट्रेस हमेशा ही कोई ना कोई अजीब हरकतें कर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Viral Video Sherlyn Chopra: गिरते-गिरते बचा शर्लिन का ब्रालेट टॉप, एक्ट्रेस ने दोनों हाथों से संभाला