Mia Khalifa: एक रात में ही पूरी दुनिया में फेमस हो गई थी मिया खलीफा, जानें एडल्ट स्टार ने ऐसा क्या किया?

Mia Khalifa Video: मिया ने साल 2014 में पोर्नोग्राफी में काम की शुरुआत की थी और महज दो महीनों में ही वो एडल्ट साइट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली एक्ट्रेस बन गई थी.

Mia Khalifa Video: मिया ने साल 2014 में पोर्नोग्राफी में काम की शुरुआत की थी और महज दो महीनों में ही वो एडल्ट साइट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली एक्ट्रेस बन गई थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mia Khalifa

Mia Khalifa Video

Mia Khalifa Video: मिया खलीफा ने भले ही एडल्ट फिल्मों में काम करना छोड़ दिया हो, लेकिन फिर भी उनकी चर्चा चारों ओर होती रहती है. मिया खलीफा अब भी अपनी खास पहचान और फैन फॉलोइंग के साथ इंटरनेट पर छाई रहती हैं. मिया खलीफा अपने इंस्टाग्राम पर हॉट और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. मिया ने साल 2014 में पोर्नोग्राफी में काम की शुरुआत की थी और महज दो महीनों में ही वो एडल्ट साइट (Mia Khalifa Adult Site) पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली एक्ट्रेस बन गई थी.

Advertisment

एक वीडियो ने मचाया कोहराम

साल 2014 में मिया को एडल्ट एंटरटेनमेंट वेबसाइड पोर्नहब ने नंबर वन पोर्न स्टार रैंकिंग दी थी. मिया ने जब पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था तभी से उनकी आलोचना शुरू हो गई थी. मिया खलीफा का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने हिजाब पहनकर वीडियो बनाया था. अपनी इस वीडियो की वजह से मिया एक रात में ही दुनियाभर में फेमस हो गई थी. उनकी इस वीडियो (Mia Khalifa Video) को लेकर काफी बवाल हुआ था, वीडियो को लेकर लेबनान में भारी आक्रोश भी फैल गया था.  कुछ इस्लामिक देशों ने तो मिया खलीफा को जान से मारने की धमकियां भी दी थी.मिया पहले मुस्लिम थीं लेकिन अब वो क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं. 

मिया खलीफा की नेट वर्थ

मिया ने  बाद में न केवल एडल्ट इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया, बल्कि उन्होंने अपने जीवन में नई दिशा भी चुनी.एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद, मिया खलीफा ने फैशन की दुनिया में कदम रखा और उनकी खुद की एक फैशन ब्रांड है. बता दें, कई लोग सोचते हैं कि मिया ने पोर्न इंडस्ट्री से भारी मात्रा में धन कमाया, लेकिन साल 2019 में एक इंटरव्यू में मिया ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने करियर में केवल 12,000 डॉलर ही कमाई की.  आज उनकी कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर (लगभग 39 करोड़) है.

ये भी पढ़ें- Govinda: मुर्गे की बलि से शूटिंग पर तांत्रिकबाजी तक... अंधविश्वास ने कैसे बर्बाद कर दिया गोविंदा का करियर

Mia Khalifa Mia Khalifa bold photos porn star mia khalifa Porn Star Mia Khalifa Divorce Mia Khalifa Images Mia Khalifa Income mia khalifa hot video mia khalifa video mia khalifa breast implant Adult star Mia Khalifa
      
Advertisment