/newsnation/media/media_files/2025/11/16/sherlyn-chopra-video-2025-11-16-14-18-35.jpg)
Sherlyn Chopra Video
Sherlyn Chopra Remove Heavy Breast Implant: बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन शर्लिन चोपड़ा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूव करवा लिया है और इस बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर बात की है. शर्लिन का कहना है कि वो लंबे समय से शारीरिक दर्द से परेशान थीं, जिसकी वजह उनके हेवी ब्रेस्ट इम्प्लांट थे. तो चलिए आपको डिटेल सब कुछ बताते हैं.
सर्जरी के बाद शेयर किया वीडियो
शर्लिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सर्जरी के बाद अपनी फीलिंग्स बताती नजर आईं. वीडियो में उन्होंने कहा, 'ये भारी बोझ मेरे सीने से हट चुका है. मेरा एक ब्रेस्ट इम्प्लांट 825 ग्राम का था और इसे हटवाकर मैं बहुत हल्का और अच्छा महसूस कर रही हूं.'
वहीं वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा विश्वास है कि अनावश्यक बोझ के साथ जीवन जीने का कोई मतलब नहीं है. यह मेरी निजी राय है… मेरे ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल/ब्रेस्ट एक्सप्लांट सर्जरी के लिए मेरे कुशल डॉक्टरों की टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद.'
पहले भी बताई थी अपनी तकलीफ
इससे पहले भी शर्लिन ने एक वीडियो शेयर कर अपनी परेशानी को खुलकर बताया था. उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें पीठ, सीने, गर्दन और कंधों में तेज दर्द रहता था. सीने में लगातार भारीपन और प्रेशर महसूस होता था. कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद उन्हें पता चला कि ये दर्द हेवी ब्रेस्ट इम्प्लांट की वजह से है.
उन्होंने कहा, 'मैंने फैसला किया है कि मैं अपने हेवी ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवा रही हूं. मैं थोड़ी नर्वस हूं, लेकिन बहुत एक्साइटेड भी. बिना किसी एक्स्ट्रा बैगेज के नई लाइफ शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती.' साथ ही शर्लिन ने अपने सर्जन और टीम के लिए दुआ भी की.
ये भी पढ़ें: 'वाराणसी' फिल्म के इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने लगाए चार चांद, देसी गर्ल ने महेश बाबू की जमकर की तारीफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us