दिल्ली क्राइम एक्ट्रेस Shefali Shah ने खोला बॉलीवुड का राज, बोलीं- 'यहां टैलेंट काफी नहीं'

Shefali Shah: शेफाली शाह इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ और वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है. तो चलिए जानते हैं शेफाली शाह ने इंटरव्यू में क्या कहा.

Shefali Shah: शेफाली शाह इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ और वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है. तो चलिए जानते हैं शेफाली शाह ने इंटरव्यू में क्या कहा.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
shefali shah delhi crime actress talks on career and personal life (2)

Shefali Shah Photograph: (Netflix)

Shefali Shah: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह इन दिनों अपने काम के साथ-साथ बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में हैं. शेफाली हाल ही में वेब सीरीज दिल्ली क्राइम में लीड रोल में नजर आई थीं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस ने खास पहचान बनाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने करियर और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. तो चलिए जानते हैं शेफाली शाह ने इंटरव्यू में क्या कहा.

Advertisment

'टैलेंट अकेला काफी नहीं होता'

शेफाली शाह ने जूम को इंटरव्यू दिया. जिसमें एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई बताते हुए कहा कि, ''मेरा करियर अचानक शुरू हो गया. कोई प्लान या बड़ी इच्छा नहीं थी कि मुझे यहां पहुंचना है. मुझे अपना काम बहुत पसंद है. मैं सिर्फ वही किरदार चुनती थी जो मेरे दिल के करीब लगते थे. कोई एजेंडा नहीं था कोई मेंटर भी नहीं था जो बताता कि मेरे लिए क्या सही है. टैलेंट अकेला काफी नहीं होता किस्मत का बहुत बड़ा रोल होता है. मैंने इस बारे में कभी सोचा नहीं. कुछ चीजें मुझे नहीं करनी चाहिए थीं.' 

'मैं एक बॉक्स में कैद हो जाऊंगी'

शेफाली ने आगे बातचीत में अमिताभ बच्चन की पत्नी और अक्षय कुमार की मां का किरदार फिल्म ‘वक्त’ में निभाने पर शेफाली ने बताया कि, 'मिसाल के तौर पर मुझे ‘वक्त’ नहीं करनी चाहिए थी, जहां मैं अक्षय कुमार की मां बनी, जो मुझसे उम्र में काफी बड़े हैं. मुझे तब समझ नहीं आया कि ये रोल करने से मैं एक बॉक्स में कैद हो जाऊंगी. विपुल शाह ने मुझे मना किया था लेकिन मैंने सोचा, ‘मैं एक्टर हूं' मुझे अलग-अलग रोल निभाने हैं. मैंने ‘सत्या’ और ‘मॉनसून वेडिंग’ की थी. ‘मॉनसून वेडिंग’ की शूटिंग खत्म करने के बाद मैंने शादी की और घर पर रहने का फैसला किया था. फिर भी जैसे-तैसे चलता रहा.'

ये भी पढ़ें: फिर छाई महाकुंभ वायरल गर्ल Monalisa, नए गाने में स्मार्थ मेहता संग रोमांस करते हुए आई नजर

Shefali Shah
Advertisment