/newsnation/media/media_files/2025/06/28/shefali-jariwala-husband-parag-tyagi-troll-after-her-death-yujars-said-it-doesnt-matter-to-her-2025-06-28-17-21-04.jpg)
Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi Troll
Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi Troll: जानी-मानी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. उनके सीने में अचानक दर्द उठा, उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शेफाली जरीवाला के निधन से हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई. वहीं उनके फैंस भी सदमे में आ गए. वहीं एक्ट्रेस के निधन के कुछ घंटों बाद, उनके पति पराग त्यागी पहली बार पब्लिकली नजर आए. इस दौरान वो काफी टूटे हुए दिख रहे थे.
बता दें, पराग को शनिवार को मुंबई में अपने पैट डॉग सिम्बा के साथ बाहर निकलते देखा गया. इस बीच अब शेफाली के हसबैंड पराग त्यागी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. तो आइए जानते हैं कि आखिर पराग त्यागी क्यों ट्रोल हो रहे हैं?
'दाल में कुछ काला है'
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वक्त शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी को ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने पराग की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वो एकदम कूल लग रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे दाल में कुछ काला है. इसके साथ ही एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये इतना रिलेक्स क्यों है?'
यूजर्स कर रहे ट्रोल
इसके अलावा, कुछ लोगों ने पराग का सपोर्ट भी किया है और कहा है कि इस समय तो उन्हें परेशान ना किया जाए. दरअसल, एक पैपराजी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में पराग अपने पेट डॉग के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं. वाइफ के निधन की अगली सुबह पराग का इस तरह का वीडियो, लोगों को हैरान कर गया और इसी वजह से अब वो ट्रोल हो रहे हैं? हालांकि, ये जानाकरी नहीं है कि ये वीडियो नया है या पुराना?
ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने पहले ही कर दी थी शेफाली जरीवाला के निधन की भविष्यवाणी, अब एक्ट्रेस की मौत पर कही ये बात