शुत्रघ्न सिन्हा ने जया बच्चन को टाइट पैंट वाले बयान पर मारा ताना? सुनकर बगल में बैठीं पूनम ढिल्लों लगीं हंसने

Shatrughan Sinha-Jaya Bachchan: जया बच्चन ने पैप्स के कपड़ों को लेकर कहा था कि वे गंदे टाइट पैंट पहनते हैं. वहीं, अब इस बयान को लेकर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्ट किया है.

Shatrughan Sinha-Jaya Bachchan: जया बच्चन ने पैप्स के कपड़ों को लेकर कहा था कि वे गंदे टाइट पैंट पहनते हैं. वहीं, अब इस बयान को लेकर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्ट किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
shatrughan sinha-jaua bachchan

shatrughan sinha-jaua bachchan Photograph: (Social Media Viral Photo)

Shatrughan Sinha-Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इवेंट में  पैपराजी की जमकर क्लास लगाई थी. इस दौरान जया ने पैप्स के कपड़ों को लेकर कहा था कि वे गंदे टाइट पैंट पहनते हैं. एक्ट्रेस के बयान से पैपराजी काफी नराज हो गए थे. वहीं, अब एक्ट्रेस के बयान को लेकर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी रिएक्ट किया है. जहां वो पैप्स को सपोर्ट करते दिखें. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा?

Advertisment

जया बच्चन को मारा ताना?

 शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो सामने (Shatrughan Sinha Viral Video) आया है, जिसमें वो एक कार्यक्रम में पैप्स  की तारीफ करते दिखें. उन्होंन बिना जया बच्चन (Jaya Bachchan) का नाम लिए उनके पैप्स पर किए गए गंदी पैंट वाले बयान पर तंज मारा. पैप्स की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हो और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं.' एक्टर की इस बात को सुनकर वहां, मौजूद लोग और पैपराजी हंसने लगते हैं. वहीं, एक्टर के बगल में बैठीं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) भी जोर-जोर से हंसने लगती हैं. 

जया बच्चन ने क्या कहा था?

 बता दें, जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर कहा था- 'ये लोग आखिर हैं कौन, किस ट्रेनिंग के साथ आते हैं और किस आधार पर खुद को मीडिया बताते हैं. असली मीडिया से मुझे बेहद सम्मान है, लेकिन आजकल मोबाइल लिए सड़क पर खड़े लोग न जाने कैसे ‘प्रतिनिधि’ कहलाने लगे हैं. ये जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहन के, हाथ में मोबाइल लेने से कोई भी किसी की फोटो खींच ले, ये पत्रकारिता थोड़ी होती है. ये रवैया मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं.' जया बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था.' वहीं,   शत्रुघ्न सिन्हा आखिरी बार  साल 2018 में 'यमला पगला दीवाना फिर से' में बतौर कैमियो नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सेट पर क्या इस एक्ट्रेस संग था गौरव खन्ना का अफेयर? कमेंट हो रहा वायरल

Shatrughan Sinha Poonam Dhillon Jaya Bachchan
Advertisment