अनुपमा के सेट पर क्या इस एक्ट्रेस संग था गौरव खन्ना का अफेयर? कमेंट हो रहा वायरल

Gaurav Khanna Affair Rumours: बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना के अफेयर की खबरें उड़ रही हैं. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

Gaurav Khanna Affair Rumours: बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना के अफेयर की खबरें उड़ रही हैं. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Gaurav Khanna

Gaurav Khanna Photograph: (Gaurav Khanna (Instagram))

Gaurav Khanna Affair Rumours: अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने हाल ही मे बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीती है. जिसके बाद से एक्टर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. कभी पत्नी तो कभी बच्चा ना होने को लेकर सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना की ही बातें की जा रही हैं. इस बीच अब शादीशुदा गौरव खन्ना के अफेयर की खबरें उड़ रही है. रेडिट पर एक ऐसा दावा किया जा रहा है, जिसे सुनकर गौरव के फैंस हैरान रह गए हैं.  चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

Advertisment

गौरव का इस एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का नाम अनुपमा फेम निधि शाह (Nidhi Shah) संग जुड़ रहा है. दरअसल, रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'अनुपमा के दौरान निधि शाह और गौरव खन्ना का एक दूजे के साथ अफेयर था.' ऐसे में इस पर खुद निधि ने जवाब देते हुए लिखा- 'हां, आप बेहतर जानते हैं.' फिर यूजर ने एक्ट्रेस को दवाब दिया, 'निधि रेडिट ट्विटर वाले बेहतर जानते हैं. हमेशा मैडम.' अब ये कमेंट वाला पोस्ट वायरल हो रहा है और हर कोई सोच में पड़ गया है कि क्या सच में शादीशुदा होकर गौरव खन्ना निधि संग अफेयर में थे. क्यों वायरल हो रहा ऐसा पोस्ट?

Reddit Post
Viral Post Photograph: (Reddit)

कैसा है पत्नी संग रिश्ता?

दरअसल, सोशल मीडिया पर निधि ने कुछ पोस्ट लाइक किए थे, जिसमें गौरव को बिग बॉस 19 का विनर बनने लायक नहीं माना गया. ऐसे में अनुमान लगाया गया की शायद निधि गौरव को विनर के तौर पर नहीं  देखना चाहती थी. हालांकि, गौरव ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया गया है. वहीं, एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो 9 साल से आकांशा चमोला संग शादी के बंधन में बंधे हुए हैं और बिग बॉस 19 में एक्टर कई बार अपनी पत्नी के लिए प्यार जता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी बच्चा नहीं चाहती तो वो नहीं करेंगे. जिस तरह से गौरव का पत्नी को लेकर प्यार देखने को मिला था, ऐसे में उनके अफेयर की खबर लोगों को हजम नहीं हो रही. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 जीतने के बाद गौरव खन्ना के हाथ लगे कई प्रोजेक्ट्स, 'अनुपमा' के मेकर्स संग दोबारा करेंगे काम

Anupamaa gaurav khanna nidhi shah
Advertisment