शत्रुघ्न सिन्हा ने आज की जनरेशन को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- 'आजकल के बच्चे ज्यादा ही...'

हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपने करियर से ब्रेक लेने के बारे में सोचा है. उन्होंने एक पोस्ट की थी. जिसके बाद लोगों को लगा था कि वो अब रिटायर हो रहे हैं. हालांकि बाद में उन्होंने क्लियर कर दिया था कि वो ब्रेक ले रहे हैं.

हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपने करियर से ब्रेक लेने के बारे में सोचा है. उन्होंने एक पोस्ट की थी. जिसके बाद लोगों को लगा था कि वो अब रिटायर हो रहे हैं. हालांकि बाद में उन्होंने क्लियर कर दिया था कि वो ब्रेक ले रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा

विक्रांत मैसी ने सोमवार को एक पोस्ट की थी. जिसके बाद हर कोई हैरान हो गया था. एक्टर की पोस्ट के बाद से हर किसी को झटका लगा था. दरअसल, उन्होंने पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वो एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहते है, लेकिन फैंस को लगा कि उन्होंने सन्यांस ले लिया है. हालांकि ऐसा नहीं है उन्होंने क्लियर किया कि वो थके हुए हैं जिस वजह से वो ब्रेक ले रहे हैं. वहीं अब बॉलीवुड के एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उनकी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisment

अपने दिनों को याद कर बोले 

द साबरमती रिपोर्ट एक्टर विक्रांत मैसी की पोस्ट पर दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बताया कि तीन शिफ्टों के बीच बैलेंस बनाने के अपने संघर्ष और इंडस्ट्री में बने रहने के लिए की गई लगातार कड़ी मेहनत को याद किया. शत्रुघ्न ने कहा कि वह स्टूडियो के बीच दौड़ते रहते थे. उन्होंने कहा, कभी-कभी मैं भूल जाता था कि मैं किस फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं."

कही ये बड़ी बात 

उन्होंने विक्रांत के इस फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा,  “आज कल बच्चे ज्यादा समझदार हैं.” वे जानते हैं कि कहां रुकना है और कब दोबारा शुरू करना है. उन में असुरक्षा नहीं है (वे असुरक्षित नहीं हैं). हमने सोचा, दृष्टि से ओझल, मन से ओझल”.

आदित्य निंबालकर ने कहा ऐसा

शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा फिल्म निर्माता आदित्य निंबालकर ने कहा, “एक ऐसे दिन और उम्र में जहां हर कोई बॉक्स ऑफिस नंबर, व्यूज और ट्रेंड का पीछा कर रहा है. अगर उसने छुट्टी लेने, अपने परिवार के साथ समय बिताने और खुद को रिचार्ज करने का फैसला किया है, तो सारी पावर उसके पास है, और जब भी वह अच्छा और तैयार होगा, मुझे यकीन है कि वह री-स्टार्ट करने के लिए तैयार होगा. ”

पोस्ट में दी जानकारी

विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल अभूतपूर्व रहे हैं. मैं आपके इनक्रेडिबल सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू. हर चीज़ के लिए हमेशा ऋणी.''

इंटरव्यू में बताई सच्चाई

इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, ''मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. बस थक गया था. एक लंबे ब्रेक की जरूरत है. घर की याद और हेल्थ भी प्रभावित हो रही हैं. लोगों ने इसे गलत पढ़ा''.

ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही का दिल टूटेगा, वहीं अभिरा और अरमान का चादर के अंदर दिखेगा रोमांस

Entertainment News Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi Shatrughan Sinha Vikrant Massey एंटरटेनमेंट न्यूज Entertainment Bollywood News hindi bollywood news मनोरंजन न्यूज़ बालीवुड न्यूज़
      
Advertisment