/newsnation/media/media_files/2025/11/30/shatrughan-sinha-post-2025-11-30-06-44-25.jpg)
Shatrughan Sinha Post
Shatrughan Sinha Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया है. उनके निधन को कुछ दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में सनी देओल और बॉबी देओल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की.
सनी-बॉबी देओल से शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह भारी मन से धर्मेंद्र के घर पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात सनी देओल, बॉबी देओल, बॉबी की पत्नी तन्या देओल और उनके बेटों से हुई. उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस फिर से भावुक हो गए.
On my return from Delhi, went with a very heavy sorrowful heart to our dearest family friend our elder brother's @aapkadharam
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 29, 2025
home. It was a heart touching meeting his wonderful sons @iamsunnydeol Bobby Deol @thedeol, his attractive, charming wife Tanya their handsome sons… pic.twitter.com/mNi5NoeSHT
धर्मेंद्र के लिए भावुक श्रद्धांजलि
पोस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, 'धर्मेंद्र सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं थे, बल्कि एक शानदार इंसान थे, जिन्होंने अपने जीवन में अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. वह अमर हैं और हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेंगे. उनके पूरे परिवार की शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं.' उन्होंने इस पोस्ट के साथ कई थ्रोबैक तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य कुछ तस्वीरों में वह सनी और बॉबी देओल के साथ दिखाई दे रहे हैं.
फिल्मों में धर्मेंद्र-शत्रुघ्न की जोड़ी
धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा वर्षों से बेहद करीबी दोस्त थे.. दोनों समय-समय पर अपनी साथ की तस्वीरें साझा करते रहते थे. उन्होंने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में की हैं, जिनमें ‘दोस्त’, ‘कयामत’, ‘इंसानियत का दुश्मन’, ‘लोहा’, ‘आग ही आग’, ‘गंगा तेरे देश में’, ‘शहजादे’ और ‘जुल्म-ओ-सितम’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: जल्द जुड़ सकता है देओल फैमिली से दीपिका पादुकोण का रिश्ता, जानें एक्ट्रेस की बहन की शादी से जुड़ी अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us