'वो अमर हैं', शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉबी-सनी से की मुलाकात, एक्टर ने धर्मेंद्र के निधन के बाद शेयर की तस्वीरें

Shatrughan Sinha Post: हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघन्न सिन्हा सनी देओल के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पुरे देओल परिवार से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया.

Shatrughan Sinha Post: हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघन्न सिन्हा सनी देओल के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पुरे देओल परिवार से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shatrughan Sinha Post_

Shatrughan Sinha Post

Shatrughan Sinha Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया है. उनके निधन को कुछ  दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में सनी देओल और बॉबी देओल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की.

Advertisment

सनी-बॉबी देओल से शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह भारी मन से धर्मेंद्र के घर पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात सनी देओल, बॉबी देओल, बॉबी की पत्नी तन्या देओल और उनके बेटों से हुई. उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस फिर से भावुक हो गए.

धर्मेंद्र के लिए भावुक श्रद्धांजलि

पोस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, 'धर्मेंद्र सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं थे, बल्कि एक शानदार इंसान थे, जिन्होंने अपने जीवन में अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. वह अमर हैं और हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेंगे. उनके पूरे परिवार की शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं.' उन्होंने इस पोस्ट के साथ कई थ्रोबैक तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य कुछ तस्वीरों में वह सनी और बॉबी देओल के साथ दिखाई दे रहे हैं.

फिल्मों में धर्मेंद्र-शत्रुघ्न की जोड़ी

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा वर्षों से बेहद करीबी दोस्त थे.. दोनों समय-समय पर अपनी साथ की तस्वीरें साझा करते रहते थे. उन्होंने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में की हैं, जिनमें ‘दोस्त’, ‘कयामत’, ‘इंसानियत का दुश्मन’, ‘लोहा’, ‘आग ही आग’, ‘गंगा तेरे देश में’, ‘शहजादे’ और ‘जुल्म-ओ-सितम’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: जल्द जुड़ सकता है देओल फैमिली से दीपिका पादुकोण का रिश्ता, जानें एक्ट्रेस की बहन की शादी से जुड़ी अपडेट

Shatrughan Sinha Dharmendra
Advertisment