जल्द जुड़ सकता है देओल फैमिली से दीपिका पादुकोण का रिश्ता, जानें एक्ट्रेस की बहन की शादी से जुड़ी अपडेट

Deepika Padukone Sister Anisha Padukone Marriage: बॉलीवुड में इन दिनों दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, खबर के मुताबिक अनीशा काफी समय से रोहन आचार्य के साथ रिश्ते में हैं.

Deepika Padukone Sister Anisha Padukone Marriage: बॉलीवुड में इन दिनों दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, खबर के मुताबिक अनीशा काफी समय से रोहन आचार्य के साथ रिश्ते में हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Deepika Padukone Sister Anisha Padukone Marriage rumored deol family rohan acharya

Deepika Padukone / Anisha Padukone / Dharmendra Photograph: (Instagram)

Deepika Padukone Sister Anisha Padukone Marriage: बॉलीवुड में इन दिनों सिर्फ फिल्मों की नहीं बल्कि घर-परिवार की खुशखबरी की भी खूब चर्चा है. वजह है दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा, जो आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. मजेदार बात ये है कि अगर अनीशा की शादी की खबरें सच साबित होती हैं, तो ये रिश्ता पादुकोण फैमिली को सीधे सनी देओल के परिवार से जोड़ देगा. 

Advertisment

अनीशा और रोहन का रिश्ता 

दरअसल, अनीशा काफी समय से रोहन आचार्य के साथ रिश्ते में हैं और अब कहा जा रहा है कि दोनों ने सगाई भी कर ली है, बस अभी तक फैमिली या कपल ने खुद कुछ ऑफिशियली शेयर नहीं किया. रोहन इंडस्ट्री के सामने भले शांत और प्राइवेट लाइफ जीने वाले शख्स लगें, लेकिन उनकी फैमिली की बैकग्राउंड काफी फिल्मी है. जी हां, रोहन दिग्गज फिल्ममेकर बिमल रॉय के ग्रेट ग्रैंडसन हैं.

खास बात ये है कि रोहन हुए सनी देओल के परिवार का रिश्ता पहले से ही जुड़ा हुआ है, क्योंकि कारन देओल कि पत्नी दिशा आर्चाय रोहन की बहन हैं. यानी अगर अनीशा और रोहन शादी करते हैं, तो देओल और पादुकोण फैमिली एक तरह से रिश्ता जोड़े लेंगी. साथ ही ये कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह के माता-पिता और रोहन के माता-पिता के बीच भी काफी अच्छा बॉन्ड है, जिससे दोनों परिवारों का कनेक्शन और मजबूत दिखता है. 

कब हुई थी मुलाकात 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनीशा और रोहन कि पहली मुलाकात भी रणवीर सिंह कि फैमिली गैदरिंग के दौरान हुई थी, और वहीं से उनकी दोस्ती आगे बढ़कर रिश्ते में बदल गई. रोहन अपने पिता की ट्रैवल एजेंसी में काम संभालते हैं. जबकि अनीशा एक प्रोफेशनल गोल्फर होने के साथ दीपिका की संस्था ‘द लिव लव लॉफ फाउंडेशन’ के साथ भी काम करती हैं. फिलहाल, किसी भी परिवार की ओर से शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, मगर दोनों की बैकग्राउंड, परिवारों की नजदीकी ओर रिश्ते की चर्चाएं देखकर इतना तो तय है कि अगर शादी की खबर आती है, तो सोशल मीडिया पर बड़ा जश्न होने वाला है.

ये भी पढ़ें:वीकेंड का वार होगा मजेदार, जब सलमान खान संग पवन सिंह से लेकर माधुरी दीक्षित तक नजर आएंगे ये स्पेशल गेस्ट

actress deepika padukone
Advertisment