'मुझे लगा ये शशि कपूर हैं', करण कपूर को देख फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट, कपूर खानदान की विदेशी बहू भी शॉर्ट ड्रेस में दिखीं कमाल

Sashi kapoor son karan kapoor: आए दिन कपूर खानदान का कोई न कोई सदस्य चर्चा में बना रहता है. इस समय करण कपूर चर्चा में जिन्हें देख लोगों को शशि कपूर की याद आ गई है. हाल ही में करण को उनकी पत्नी लोरना कपूर के साथ स्पाॅट किया गया है.

Sashi kapoor son karan kapoor: आए दिन कपूर खानदान का कोई न कोई सदस्य चर्चा में बना रहता है. इस समय करण कपूर चर्चा में जिन्हें देख लोगों को शशि कपूर की याद आ गई है. हाल ही में करण को उनकी पत्नी लोरना कपूर के साथ स्पाॅट किया गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-06-Mar-2025-07-44-PM-9435

करण को देख लोगों को आई शशि कपूर की याद

Sashi kapoor son karan kapoor: कपूर खानदान बॉलीवुड का सबसे बड़ा राॅयल खानदान है, जिसकी कई पीढ़ियां भारतीय सिनेमा का अहम हिस्सा रही हैं. कपूर खानदान को कोई न कोआ सदस्य  आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना ही रहता है. इस वक्त इस खानदान का जो सदस्य चर्चा में हैं वो हैं करण कपूर जो हाल ही में अपनी पत्नी लोरना कपूर के साथ स्पाॅट हुए. इस दौरान करण कपूर को देख हर किसी को शशि कपूर की याद आ गई. 

Advertisment

करण कपूर मुंबई में हुए स्पाॅट

दरअसल हाल ही में करण कपूर मुंबई के एनएमएसीसी में 'फैंटम ऑफ द ओपेरा' की ओपनिंग नाइट में शामिल होने पहुंते थे. इस मौके पर करण अपनी पत्नी लोरना कपूर के साथ नजर आए. दोनों को लंबे समय बाद देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. करण कपूर का उनकी पत्नी के साथ का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. एक तरफ फैंस कपूर खानदान की विदेशी बहू लोरना कपूर की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहें.

 ब्लैक ड्रेस में लोरना कपूर का हाॅट लुक देख फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ करण को देख हर कोई उनके लुक की तुलना उनके पिता शशि कपूर से करते नजर आ रहे हैं.

करण को देख लोगों को आई शशि कपूर की याद

एक ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'सेम टू सेम शशि कपूर जी जैसे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा है- 'एकदम हूबहू अपने पिता की तरह और उनके पिता अपने यंग डेज़ में पृथ्वीराज कपूर की तरह दिखते थे', एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है 'करण सबसे अच्छे मॉडल थे.' बता दें कि कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले शशि कपूर पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटों में सबसे छोटे थे. 1958 में शशि कपूर ने घर से भागरकर विदेशी अभिनेत्री जेनिफर केंडल से शादी करी थी. शशि और जेनिफर के  तीन बच्चे कुणाल, करण और संजना कपूर हुए.  

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

करण कपूर ने श्याम बेनेगल की फिल्म 'जुनून' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'सल्लनत', 'लोहा' जैसी फिल्मी में भी नजर आए. लेकिन यूरोपियन लुक की वजह से करण हिंदी फिल्मों में हीरो नहीं बन पाए. बॉलीवुड में जब करण का करियर नहीं बना तो वो लंदन चले गए. वहां उन्होंने फोटोग्राफी का काम शुरू किया.लंदन में ही उन्होंने लोरना नाम की महिला से शादी की. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. आज वो लंदन में एक कामयाब फोटोग्राफर हैं. हालांकि वह भारत में भी अक्सर आते-जाते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- पति के साथ रमजान कैसे मैनेज कर रहीं देवोलीना भट्टचार्जी, गोपी बहू ने खुद बताई सारी सच्चाई

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news Shashi Kapoor हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kapoor family shashi kapoor love story Shashi Kapoor Movies Shashi Kapoor family Shashi Kapoor Sons And Daughter karan kapoor shashi kapoor son karan kapoor with lorna kapoor
      
Advertisment