/newsnation/media/media_files/2025/03/06/7sBeWOkj2w21SoBKOOde.jpg)
करण को देख लोगों को आई शशि कपूर की याद
Sashi kapoor son karan kapoor: कपूर खानदान बॉलीवुड का सबसे बड़ा राॅयल खानदान है, जिसकी कई पीढ़ियां भारतीय सिनेमा का अहम हिस्सा रही हैं. कपूर खानदान को कोई न कोआ सदस्य आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना ही रहता है. इस वक्त इस खानदान का जो सदस्य चर्चा में हैं वो हैं करण कपूर जो हाल ही में अपनी पत्नी लोरना कपूर के साथ स्पाॅट हुए. इस दौरान करण कपूर को देख हर किसी को शशि कपूर की याद आ गई.
करण कपूर मुंबई में हुए स्पाॅट
दरअसल हाल ही में करण कपूर मुंबई के एनएमएसीसी में 'फैंटम ऑफ द ओपेरा' की ओपनिंग नाइट में शामिल होने पहुंते थे. इस मौके पर करण अपनी पत्नी लोरना कपूर के साथ नजर आए. दोनों को लंबे समय बाद देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. करण कपूर का उनकी पत्नी के साथ का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. एक तरफ फैंस कपूर खानदान की विदेशी बहू लोरना कपूर की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहें.
ब्लैक ड्रेस में लोरना कपूर का हाॅट लुक देख फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ करण को देख हर कोई उनके लुक की तुलना उनके पिता शशि कपूर से करते नजर आ रहे हैं.
करण को देख लोगों को आई शशि कपूर की याद
एक ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'सेम टू सेम शशि कपूर जी जैसे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा है- 'एकदम हूबहू अपने पिता की तरह और उनके पिता अपने यंग डेज़ में पृथ्वीराज कपूर की तरह दिखते थे', एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है 'करण सबसे अच्छे मॉडल थे.' बता दें कि कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले शशि कपूर पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटों में सबसे छोटे थे. 1958 में शशि कपूर ने घर से भागरकर विदेशी अभिनेत्री जेनिफर केंडल से शादी करी थी. शशि और जेनिफर के तीन बच्चे कुणाल, करण और संजना कपूर हुए.
इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
करण कपूर ने श्याम बेनेगल की फिल्म 'जुनून' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'सल्लनत', 'लोहा' जैसी फिल्मी में भी नजर आए. लेकिन यूरोपियन लुक की वजह से करण हिंदी फिल्मों में हीरो नहीं बन पाए. बॉलीवुड में जब करण का करियर नहीं बना तो वो लंदन चले गए. वहां उन्होंने फोटोग्राफी का काम शुरू किया.लंदन में ही उन्होंने लोरना नाम की महिला से शादी की. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. आज वो लंदन में एक कामयाब फोटोग्राफर हैं. हालांकि वह भारत में भी अक्सर आते-जाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- पति के साथ रमजान कैसे मैनेज कर रहीं देवोलीना भट्टचार्जी, गोपी बहू ने खुद बताई सारी सच्चाई