/newsnation/media/media_files/2025/12/28/sharmila-tagore-sara-talks-on-saif-ali-khan-parenting-says-he-is-good-father-2025-12-28-20-16-56.jpg)
Photograph: (Soha Ali Khan)
Sharmila Tagore On Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ और परवरिश को लेकर खुलकर बात की है. इस बातचीत में उनके साथ दिग्गज एक्ट्रेस और उनकी दादी शर्मिला टैगोर भी मौजूद थीं. बातचीत के दौरान सारा ने अपने बचपन, परिवार के हालात और माता-पिता से मिली सीख को भी साझा किया. जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे की पेरेंटिंग को बोली
सोहा अली खान के पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ में शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे सैफ अली खान की पेरेंटिंग को लेकर भी बातें रखीं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने सैफ को एक जिम्मेदार ओर समझदार पिता के रूप में देखा है. शर्मिला के मुताबिक, सैफ ने काम ओर बच्चों के बीच हमेशा बैलेंस बनाए रखा ओर बच्चों को वक्त देने की पूरी कोशिश की. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सारा जब सिर्फ 9 साल की थीं. इसके बाद सारा अपनी मां के साथ बड़ी हुईं, लेकिन इसके बावजूद वो हमेशा अपने पापा सैफ के बहुत करीब रहीं. शर्मिला ने आगे कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को माता-पिता बनते देखकर बहुत कुछ सीखा है.
सारा ने अपने माता-पिता के लिए कही ये बात
शर्मिला ने आगे बताया कि कई बार सैफ देर रात के प्रीमियर पर जाते थे और सारा भी साथ होती थीं, लकिन इसका असर उनकी पढाई पर कभी नहीं पड़ा. शर्मिला का ये भी माना कि सैफ बच्चों को आजादी देने और उनकी बात समझने में हमेशा आगे रहे हैं. बातचीत के दौरान शर्मिला टैगोर ने एक प्यार किस्सा भी शेयर किया, जिसमें इब्राहिम और क्रिसमस ट्री की सजावट का जिक्र था. उस दिन सैफ ने उन्हें समझाया कि बच्चों को चीजें अपने तरीके से करने देना चाहिए, हर चीज परफेक्ट होना जरुरी नहीं. वहीं सारा ने कहा कि उन्हें अलग-अलग चीजों में दिलचस्पी अपने पिता से मिली है खुद को बिना डर अपनाने की हिम्मत मां अमृता सिंह से मिली.
ये भी पढ़ें: Malti Chahar ने अपने माता-पिता संग रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी, बोली, ' लड़ाई के बाद उन पर हाथ उठा देते थे'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us