शर्मिला टैगोर ने अपने ही पोते की फिल्म को बताया बेकार, बोलीं- 'ये बातें पब्लिकली नहीं बोलनी चाहिए'

Sharmila tagore on grandson film: शर्मिला टैगोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने ही पोते की फिल्म को बेकार बताया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. आइए बताते हैं उन्होंने इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' को लेकर क्या कहा है...

Sharmila tagore on grandson film: शर्मिला टैगोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने ही पोते की फिल्म को बेकार बताया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. आइए बताते हैं उन्होंने इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' को लेकर क्या कहा है...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-15-Apr-2025-11-27-AM-6708

शर्मिला टैगोर ने की पोते की फिल्म की बुराई

Sharmila tagore on grandson film: सैफ अली खान (Saif ali khan) और अमृता सिंह (Amrita singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim ali khan) ने हाल ही में फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने 'नादानियां' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी नजर आई थीं. हालांकि दोनों इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने में नाकामयाब रहे. फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें खूब आलोचना सहनी पड़ी. दोनों को बुरी तरह ट्रोल किया गया. वहीं अब इब्राहिम की दादी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने भी 'नादानियां' को बेकार फिल्म बताया है.

Advertisment

शर्मिला टैगोर ने की पोते की फिल्म की बुराई

जी हां, शर्मिला टैगोर ने खुद अपने पोते की फिल्म की बुराई की है. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' को लेकर बात की हैं, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू के दौरान जब शर्मिला टैगोर से पोते इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना लाग-लपेट के अपनी राय रखते हुए कहा कि- 'इब्राहिम  अली खान की फिल्म 'नादानियां' अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर भी वह बहुत हैंडसम लग रहे हैं. 

पोती सारा के बारे में कही ये बात

शर्मिला टैगोर ने आगे कहा कि 'ये बातें वाकई सबके सामने नहीं कही जानी चाहिए, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो पिक्चर बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन इब्राहिम ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है. लेकिन मुझे लगता है कि आखिरकार फिल्म ही दमदार होनी चाहिए.' आगे शर्मिला ने अपनी पोती सारा अली खान के बारे में भी बात की और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि 'सारा एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. वह बहुत मेहनत करती हैं और बहुत कुछ करने में सक्षम हैं. उसमें काबिलियत है और वह लगातार खुद को साबित कर रही है.'

14 साल बाद बंगाली सिनेमा में की वापसी

बता दें कि शर्मिला टैगोर ने करीब 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में वापसी की है , जिसको लेकर वह चर्चा में हैं. उनकी नई फिल्म 'पुरातन' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खासा पसंद कर रहे हैं. समीक्षक भी उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'कृष 4' के बाद Priyanka Chopra के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, इन स्टार्स संग आएंगी नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news sharmila tagore ibrahim ali khan Ibrahim Ali Khan Debut Ibrahim Ali Khan film Nadaaniyan ibrahim ali khan sharmila tagore sharmila tagore on ibrahim ali khan film
      
Advertisment