Priyanka Chopra announce new movie: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बाॅलीवुड में देसी गर्ल के नाम से मशहूर हैं,जो देश से लेकर बल्कि विदेश में भी अपने कमयाबी के झंडे गाड़ चुकी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' से डेब्यू करने वाली देसी गर्ल ने हॉलीवुड में भी कड़ी मेहनत के बाद साल 2017 में फिल्म 'बेवॉच' से अपना डेब्यू किया. वहां भी प्रियंका चोपड़ा ने अपना ऐसा जादू बिखेरा कि हर ओर उनकी ही चर्चा होने लगी. वबीं लंबे समय से भारतीय सिनेमा से दूर एक्ट्रेस जल्द ही 6 साल बाद फिल्म एसएसएमबी 29 (SSMB 29) में नजर आने वाली हैं.
एक्ट्रेस के हाथ आई एक और फिल्म
वहीं साउथ के अलावा एक्ट्रेस बाॅलीवुड की फिल्म में भी कमबैक के लिए तैयार हैं. खबरों की माने तो प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे सफल सुपर हीरो फिल्म फ्रेंचाइजी 'कृष 4' में नजर आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया है. वहीं, एक बार फिर से प्रियंका प्रिया के रोल में नजर आएंगी. इसी बीच अब हाल ही में प्रियंका की एक और नई फिल्म का एलान हो गया है.
इस फिल्म में आएंगी नजर
जी हां, साउथ और बाॅलीवुड की फिल्म मिलने के बाद अब प्रियंका के हाथ एक हाॅलीवुड फिल्म भी लग गई है. वह अभिनेता निकोलस स्टोलर की कॉमेडी जॉनर की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक आर्टिकल शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी है.
इस फिल्म में उनके साथ माइकल पेना (Michael Pena), विल फेरेल (Will Ferrell), और जैक एफ्रॉन (Zac Efron) जैसे बड़े सितारे भी होंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक टीवी जज पर बेस्ड है. बता दें कि इससे पहले प्रियंका जैक एफ्रॉन के साथ बेवॉच में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. फिल्म के बारे में बात करें तो हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिकर, निकोलस स्टोलर ने ही अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है और इस फिल्म का निर्देशन भी वही करेंगे.
ये भी पढ़ें- देखते ही देखते कितनी बदल गईं TV की 'शांति', 2 बच्चों की मां 53 की उम्र में दिखती हैं गजब की फिट