इस एक्टर को खूंखार विलेन की बेटी से हुआ था प्यार, हिट होकर भी 40 बार दिए ऑडिशन, अब हैं करोड़ों के मालिक

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में, जिन्होंने फिल्मो में हिट होने के बाद भी एक रोल के लिए 40 बार ऑडिशन दिया था.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में, जिन्होंने फिल्मो में हिट होने के बाद भी एक रोल के लिए 40 बार ऑडिशन दिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
 sharman joshi birthday special actor fell in love with daughter of dreaded villain know full story here

Birthday Special

Birthday Special: इस खबर में हम जिस बॉलीवुड एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है शरमन जोशी. जी हां, शरमन जोशी बॉलीवुड में अपना काफी नाम बना चुकी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में लगभग 26 साल पहले एंट्री ली थी. इनका शुरुआती करियर तो अच्छा नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे शरमन ने अपनी जगह सिनेमा में बना ली. वहीं एक्टर 28 अप्रैल सोमवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में चलिए उनके इस खास दिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.

एक रोल के लिए 40 बार देना पड़ा था ऑडिशन

Advertisment

टैलेंटिड एक्टर्स की लिस्ट में शरमन जोशी कजा नाम भी शामिल है, जिन्होंने फिल्मों में रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक हर किरदार निभाया औऱ लोगों का खूब दिल जीता. वहीं ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि शरमन जोशी को पहली फिल्म से काफी फेम मिल गाय था, लेकिन इसके बाद भी एक्टर को एक रोल के लिए 40 बार ऑडिशन देना पड़ा था.

कई हिट फिल्मों में किया काम  

आपको बता दें कि शरमन जोशी ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत गुजराती थिएटर से की थी. इसके बाद फिल्म 'गॉडमदर' के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली. वहीं इसके बाद उन्होंने 'स्टाइल', 'एक्सक्यूज मी' ‘गोलमाल’ '3 इडियट्स' और 'रंग दे बसंती' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में कम किया. वहीं फैंस ने भी इन फिल्मों में शरमान के किरदार को खूब सराहा था. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी जब एक्टर को फिल्म  ‘फरारी की सवारी’ का ऑफर मिला तो इसके लिए उन्हें 40 बार ऑडिशन देना पड़ा था. तब जाकर एक्टर को वो रोल मिला था.

खूंखार विलेन की बेटी से की शादी

वहीं शरमन जोड़ी बॉलीवुड के खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी का पति भी है. उनकी शादी महज 21 साल की उम्र में हो गई थी. वहीं दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरमन जोशी की नेटवर्थ 105 करोड़ बताई जाती है. 

ये भी पढ़ें: New Films Release: मई महीना आपके लिए होगा बेहद शानदार, रिलीज हो रहीं 'रेड 2' समित ये जबरदस्त फिल्में

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें sharman joshi Prem Chopra Sharman Joshi film Sharman Joshi Birthday
Advertisment